CM Sai Birthday: गृहजिले में सीएम मनाएंगे अपना बर्थडे, PM मोदी ने CM साय को दी बधाई, लिखा...  

CM Vishnu Deo Sai Birthday: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का आज जन्मदिन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

CM Vishnu Deo Sai Birthday Today: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज 21 फरवरी को बर्थडे है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.  

PM नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि -


"छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वे राज्य के लोगों के लिए tirelessly काम कर रहे हैं और समग्र विकास सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्हें सार्वजनिक सेवा में लंबी और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं."

मंत्रियों ने भी दी बधाई 

इधर छत्तीसगढ़ के मंत्रियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सीएम साय को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि- 

Advertisement

ये भी पढ़ें देर रात चली पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती, BJP का 97 सीटों पर जीत का दावा, फाइनल नतीजे आज

गृहजिले में मनाएंगे बर्थडे

सीएम अपना जन्मदिन अपने गृहजिला जशपुर में मनाएंगे. वे बगीचा जाने के लिए रायपुर से निकल चुके हैं. वे पूरा दिन आज अपने गृहजिले में ही मनाएंगे. जन्मदिन पर अपने गृह ग्राम बगिया रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जन्मदिन पर माता जी के आशीर्वाद के लिए जाता हूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP में मारी गईं छत्तीसगढ़ की 4 खूंखार नक्सली, लाखों की इनामी इन नक्सलियों की 3 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

Topics mentioned in this article