CM Vishnu Deo Sai Birthday Today: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज 21 फरवरी को बर्थडे है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
PM नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि -
"छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वे राज्य के लोगों के लिए tirelessly काम कर रहे हैं और समग्र विकास सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्हें सार्वजनिक सेवा में लंबी और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं."
मंत्रियों ने भी दी बधाई
इधर छत्तीसगढ़ के मंत्रियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सीएम साय को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि-
ये भी पढ़ें देर रात चली पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती, BJP का 97 सीटों पर जीत का दावा, फाइनल नतीजे आज
गृहजिले में मनाएंगे बर्थडे
सीएम अपना जन्मदिन अपने गृहजिला जशपुर में मनाएंगे. वे बगीचा जाने के लिए रायपुर से निकल चुके हैं. वे पूरा दिन आज अपने गृहजिले में ही मनाएंगे. जन्मदिन पर अपने गृह ग्राम बगिया रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जन्मदिन पर माता जी के आशीर्वाद के लिए जाता हूं.
ये भी पढ़ें MP में मारी गईं छत्तीसगढ़ की 4 खूंखार नक्सली, लाखों की इनामी इन नक्सलियों की 3 राज्यों की पुलिस को थी तलाश