‘खत्म होगा नक्सलवाद...’, 22 से ज्यादा नक्सलियों के ढेर होने पर सीएम साय का बड़ा बयान

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर मुठभेड़ में 22 नक्सलियों के मारे जाने के बाद कहा कि प्रदेश नक्सलवाद से मुक्ति की ओर तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि लाल आतंक के खिलाफ चल रही लड़ाई में जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए एनकाउंटर में 22 नक्सलियों के ढेर होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लक्ष्य की ओर हम तेजी से अग्रसर हैं. लाल आतंक के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को शत-शत नमन करता हूं. 

मुख्यमंत्री साय ने एक्स पर लिखा, “खत्म होगा नक्सलवाद, खुशहाल होगा छत्तीसगढ़.

बीजापुर जिले के कर्रेगुटा पहाड़ी में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में हमारे सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में अब तक 22 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.” 

उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में शामिल जवानों को नमन करते लिखा कि लाल आतंक के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को शत-शत नमन करता हूं. 
दोहराया ये संकल्प

सीएम साय ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर लिखा, “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संकल्प लिया है कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करना है और हम इस लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर हैं.” 

Advertisement

22 नक्सली ढेर

बीजापुर जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प' नाम से अभियान शुरू किया गया, जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Operation Sindoor: धर्म पूछकर आतंकियों ने पहलगाम में जिसे मारी थी गोली, एयर स्ट्राइक के बाद पत्नी बोली, 'ले लिया बदला'

Advertisement