Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद जिले के दौरे पर थे. CM साय ने जुंगेरा गांव में पहुंच कर किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान CM साय ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में धान खरीदी प्रक्रिया पूरी होगी और धान के आंकड़े तैयार हो जाएंगे, किसानों के खातों में अंतर की शेष राशि तुरंत भेज दी जाएगी. CM साय ने यह भी कहा कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है और भाजपा ने जो वादा किया था... उसे पूरा कर दिखाया है. जुंगेरा गांव में CM साय ने नए BJP कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने नए BJP पदाधिकारियों को बधाई दी और तमाम कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने की अपील की. CM साय ने कहा कि पहले बालोद जिले में 9 मंडल थे, जिससे जनता तक पहुंचना मुश्किल होता था. अब मंडलों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी गई है, जिससे संगठन को और मजबूती मिलेगी.
141 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने जुंगेरा स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 141 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इन कार्यों में जलाशयों की मरम्मत, सड़कों का निर्माण और महाविद्यालय भवन का निर्माण शामिल है. प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं: 29.18 करोड़ रुपये से डौंडी लोहारा के मटियामोती जलाशय की नहरों का नवीनीकरण किया जाएगा. 11.03 करोड़ रुपये से खरखरा जलाशय के सुरक्षात्मक कार्य होंगे. वहीं, 1.77 करोड़ रुपये से कुआंगोंदी से कांडे तक सड़क निर्माण होगा. साथ ही 8.18 करोड़ रुपये से राणाखुज्जी-रेंगाडबरी मार्ग का मजबूतीकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब
पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा
विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस
खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा
400 सीटर ऑडिटोरियम का ऐलान
CM साय ने बालोद जिले के लिए 400 सीटर ऑडिटोरियम, नालंदा परिसर की स्थापना और बंजारी मंदिर परिसर में शेड निर्माण की भी घोषणा की. CM साय की इस घोषणा से किसानों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने कहा कि BJP सरकार ने अपने वादे निभाए हैं. पिछली बार सरकार बनते ही किसानों को बोनस राशि दी गई थी और इस बार भी धान खरीदी के बाद अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा. इस ऐलान को आगामी चुनावों के लिए अहम माना जा रहा है.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद भोजराज नाग और अन्य नेता मौजूद रहे. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए.