CM साय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा, 'नक्सलवाद, अपराध, हिंसा और अन्याय पर तेजी से रोक लगाए जाने की है जरूरत'

साय ने बस्तर जिला मुख्यालय और राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साय ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद संभाला है

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने सुशासन के जरिए सही मार्ग पर आगे बढ़ने तथा राज्य में नक्सलवाद तथा अन्य अपराधों पर तेजी से लगाम लगाने की जरूरत पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उन सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है जो उसने लोगों से किए हैं.

जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में फहराया तिरंगा

साय ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद संभाला है. उन्होंने बस्तर जिला मुख्यालय और राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही है.

ये भी पढ़ें उज्जैन के दो महारथियों को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, इतिहास के लिए राजपुरोहित और माच कला के लिए ओमप्रकाश शर्मा को चुना गया

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी जरूरी तत्व मसलन सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन क्षमता, पारंपरिक ज्ञान एवं कौशल हैं, साथ ही राज्य में मेहनती और बुद्धिमान लोग हैं जिनमें नयी चुनौतियों का सामना करने का साहस है. साय ने कहा, ‘‘ सुशासन के जरिए सही दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है. नक्सलवाद और विभिन्न प्रकार के अपराध, हिंसा और अन्याय पर तेजी से रोक लगाए जाने की जरूरत है.''

Advertisement

ये भी पढे़े  कर्त्तव्य पथ पर MP की झांकी में दिखी महिला शक्ति की झलक, CM बोले- 'ये नारी सशक्तिकरण का हैं जीवंत उदाहरण'

Topics mentioned in this article