'चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अर्धसैनिक बलों के सामान और गाड़ियों की जांच हो', CM बघेल ने उठाए सवाल

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित और अन्य इलाकों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सीएम भूपेश बघेल ने उठाए गंभीर सवाल

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) को छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जा रहे अर्धसैनिक बलों के सामान और वाहनों की जांच करनी चाहिए. बघेल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उनके माध्यम से नकदी और अन्य वस्तुओं को पहुंचा सकती है. पुलिस लाइन में हेलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए, बघेल ने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है.

उन्होंने कहा, 'ईडी के वरिष्ठ अधिकारी छत्तीसगढ़ का दौरा करते रहे हैं लेकिन सरकारी अधिकारियों के वाहनों की जांच नहीं की जाती है. आम यात्रियों की जांच की जा रही है. हेलीकॉप्टर और वाहनों (कारों) से यात्रा करते समय हमारी जांच की जाती है.' मुख्यमंत्री ने दावा किया, 'सीआरपीएफ का एक विमान बड़े बक्से लेकर आया लेकिन उसकी जांच नहीं की गई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी जांच के लिए आ सकता है, लेकिन मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि केंद्रीय जांच एजेंसी के वाहनों की जांच की जानी चाहिए.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : भूपेश बघेल ने बड़ी साजिश की आशंका जताई, ED पर भी उंगली उठाई

Advertisement

'भाजपा ने स्वीकार कर ली है हार'

बघेल ने कहा, 'भाजपा ने (चुनावों में) अपनी हार स्वीकार कर ली है और यह उनका आखिरी दांव है कि वे बक्सों में पैसा ला रहे हैं जिसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा. इसलिए सभी वाहनों की जांच की जानी चाहिए, खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब राज्य में पहले से ही सीआरपीएफ तैनात है तो बाहर से अतिरिक्त बल तैनात करने की जरूरत क्यों है? इसका मतलब है कि जो बक्से लाए जा रहे हैं उनमें नोट (नकदी) या अन्य सामान भी हो सकते हैं, इसलिए इनकी जांच की जानी चाहिए.'

Advertisement

सीएम बघेल ने की जांच की मांग

यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव में अर्धसैनिक बल का दुरुपयोग हो सकता है, बघेल ने कहा, 'यह बिल्कुल संभव है. सत्ता हासिल करने के लिए वे किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. यह बहुत गंभीर मुद्दा है और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. हमारी पार्टी की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाएगी.' उन्होंने कहा,

'सीआरपीएफ के जवान कल विशेष विमान से यहां पहुंचे. सरकारी ड्यूटी पर होने के कारण हवाई अड्डा प्राधिकरण ने उनके वाहनों की जांच नहीं की. जब हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सबकी जांच हो रही है तो फिर उनकी जांच क्यों नहीं हो रही है? वे जहां भी जा रहे हैं, उनके वाहनों की जांच की जानी चाहिए.'

यह भी पढ़ें : Naxalism in Chhattisgarh: चुनाव से पहले नक्सलियों ने की चार लोगों की हत्या, चुनाव कर्मियों को भी दी ये चेतावनी

नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों तथा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों की 20 सीटों में पहले चरण में मतदान होगा जबकि शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित और अन्य इलाकों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.