Narayanpur Encounter: नाराणपुर में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान घायल हुए जवान से मिलने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे और जवान से उसका कुशलक्षेम पूछा. इससे पहले छत्तीसगढ़ सीएम ने नारायणपुर मुठभेड़ में शहीद हुए जवान नितेश एक्का का श्रद्धांजलि दी.
डबल इंजन सरकार में छत्तीसगढ़ में 137 नक्सली ढेर हुए
नारायणपुर मुठभेड़ में घायल जवान से मुलाकात के दौरान सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन पर बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मजबूत बीजेपी सरकार कुर्सी पर बैठने के बाद से ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें अब तक कुल 137 नक्सली ढेर हुए हैं.
नारायणपुर मुठभेड़ में दो जवान घायल, एक जवान शहीद हुआ
नारायपुर मुठभेड़ में शनिवार को कुल 8 नक्सली मारे गए थे. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि 2 जवान घायल हो गए थे, जिनका उपचार चल रहा है. सीएम साय ने बताया कि घायल जवान कैलाश के पेट में गोली लगी थी. उन्होंने घायल जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, साथ ही कहा कि, जल्द बस्तर में शांति अवश्य मिलेगी.
5 महीने में छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारे गए 140 से अधिक नक्सली
पिछले 5 महीने तक में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 140 से अधिक नक्सली मारे जा चुके थे. 10 मई को बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे. 30 अप्रैल को नारायणपुर व कांकेर जिले की सीमा पर मुठभेड़ में 3 महिला सहित 10 नक्सली मारे गए. वहीं, 16 अप्रैल को कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.
ये भी पढ़ें-Anti Naxal Operation: सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार