सीएम मनोनित होने के बाद विष्णु देव साय का तंज, 'आदिवासियों को वोट बैंक समझती है कांग्रेस'

MP News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा आदिवासी समुदाय का ख्याल रखती है, कांग्रेस आदिवासियों को अपना वोट बैंक मानती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
छत्तीसगढ़ के सीएम बने विष्णु देव साय

Chhattisgarh CM: छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) पर आदिवासियों को वोट बैंक समझने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा आदिवासियों के कल्याण का ख्याल रखती है. राज्य में भाजपा के प्रमुख आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय को रविवार को यहां नवनिर्वाचित 54 भाजपा विधायकों की बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना गया है.

"वास्तव में यह (सीएम पद) एक बड़ी जिम्मेदारी है और चुनौतीपूर्ण है..."

रविवार की शाम राज्य अतिथि गृह 'पहुना' पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जो मुख्यमंत्री पद पर उनके चुनाव की घोषणा के बाद उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. राज्य अतिथि गृह में संवाददाताओं से बात करते हुए साय ने कहा, ''वास्तव में यह (सीएम पद) एक बड़ी जिम्मेदारी है और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व और सभी पार्टी विधायकों से मार्गदर्शन और समर्थन मिलता रहेगा.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी हैं, मैंने उसका निर्वहन किया है और मुझे विश्वास है कि इस बार भी मैं नई चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को उसी तरह निभाऊंगा.' यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री पद पर उनकी नियुक्ति से पार्टी को ओड़िशा और झारखंड जैसे आदिवासी बहुल राज्यों में फायदा होगा, साय ने कहा, 'देश के आदिवासी भाजपा से जुड़े हुए हैं क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते हैं कि यह उनकी एकमात्र शुभचिंतक पार्टी है.

Advertisement

बीजेपी की सरकार में आदिवासी विकास मंत्रालय का किया गया गठन

आदिवासी समुदाय से आने वाली माननीय द्रौपदी मुर्मू जी भाजपा शासनकाल में देश की राष्ट्रपति बनीं. जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तब अलग आदिवासी विकास मंत्रालय का गठन किया गया था. वाजपेयी जी छत्तीसगढ़ राज्य के संस्थापक भी हैं.' उन्होंने कहा, ''आदिवासी भलीभांति जानते हैं कि उनका विकास, खुशहाली और सम्मान भाजपा में है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर बनेंगे रमन सिंह, दो डिप्टी सीएम के नाम पर लगेगी मुहर

"भाजपा रखती है आदिवासी समुदाय का ख्याल"

बाद में वह राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक गये और आदिवासी समुदाय के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'आज शहीद वीर नारायण सिंह जी की पुण्य तिथि है और इसलिए मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं. भाजपा आदिवासी समुदाय का ख्याल रखती है. मुझे आज यह नहीं कहना चाहिए लेकिन कांग्रेस आदिवासियों को अपना वोट बैंक मानती है.'' इसके बाद, वह यहां विधायक कॉलोनी स्थित अपने आवास पर गए जहां उनके परिवार के सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

ये भी पढ़ें CG News: विष्णु देव साय ने राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का इंतजार

Topics mentioned in this article