CG Budget 2025: "GATI" थीम पर आधारित है छत्तीसगढ़ का 25वां बजट, जानें इसकी खासियत

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ में साल 2025 का बजट GATI थीम पर आधारित होगा. आइए जानते हैं इसकी क्या खासियत है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश कर रहे हैं.

Chhattisgarh Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ का 25वां और अपने कार्यकाल का दूसरा बजट प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर रहे हैं. इस बार का बजट "GATI" थीम पर आधारित है. इसका पूरा नाम है गुड गवर्नेंस,एक्सिलेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर,टेक्नोलॉजी और इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ है. 

पिछली बार साल 2024-25 का बजट “GYAN” पर केंद्रित था. ओपी चौधरी ने इस थीम पर यह बजट पेश किया था.  इस बार का बजट “GATI” पर फोकस है. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. बजट भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 25 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है. अब हम 5 लाख करोड़ की जीडीपी को पार कर चुके हैं.प्रति व्यक्ति आय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर डेढ़ लाख के करीब पहुंच चुका है.विश्वविद्यालय की संख्या 4 से हमने बढ़ाकर 25 तक पहुंचाया है.  मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 तक पहुंच गई है.राष्ट्रीय राजमार्ग रेलमार्गों की लाइन भी बढ़ी है. 

Advertisement
वित्त मंत्री ने कहा कि धान के करेली 1 लाख मैट्रिक टन के करीब पहुंच चुकी है.18000 मेगावाट तक बिजली पहुंचाने में हमने सफलता पाई है. हमारे रायपुर में एक राष्ट्रीय स्थान नहीं था आज राष्ट्रीय संस्थान हैं.

पिछले बजट में ज्ञान के रूप में समावेशी रूप रखा गया था. गरीब ,युवा ,अन्नदाता ,किसान और नारी को केंद्रीय बिंदु बनाया था. इस बार गति को केंद्र बिंदु बना रहे हैं . गति... गुड गवर्नेंस, एक्सीलरेटिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर , टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल ग्रोथ है. सरकारी सुविधा और योजनाओं को सुनिश्चित के लिए डिजिटल गवर्नेंस का उपयोग कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Handwritten Budget: छ्त्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हस्तलिखित बजट, 100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने खुद लिखा

Advertisement

ये भी पढ़ें CG Budget History: टेंट में पेश हुआ था छत्तीसगढ़ का पहला बजट, वित्त मंत्री को गंवानी पड़ी थी कुर्सी, जानें CG बजट का ऐसा रहा है इतिहास...

Topics mentioned in this article