विज्ञापन

CG Budget History: टेंट में पेश हुआ था छत्तीसगढ़ का पहला बजट, वित्त मंत्री को गंवानी पड़ी थी कुर्सी, जानें CG बजट का ऐसा रहा है इतिहास...

Chhattisgarh Budget History: छत्तीसगढ़ के बजट का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. आइए जानते हैं यहां टेंट में बजट पेश होने से लेकर गोबर के ब्रीफकेस और GYAN थीम पर आधारित बजट की रोचक कहानी... 

CG Budget History: टेंट में पेश हुआ था छत्तीसगढ़ का पहला बजट, वित्त मंत्री को गंवानी पड़ी थी कुर्सी, जानें CG बजट का ऐसा रहा है इतिहास...
तत्कालीन भूपेश सरकार ने गोबर से बने ब्रीफकेस और वर्तमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डिजीटल बजट पेश किया था.

CG Budget History: छत्तीसगढ़ में आज आम बजट पेश हो रहा है. ये प्रदेश का 25वां बजट है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज 3 मार्च 2025 को इसे पेश करेंगे. प्रदेश बनने के बाद बजट का इतिहास भी काफी दिलचस्प रहा है. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि प्रदेश का पहला बजट टेंट में पेश किया गया था. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ बजट का इतिहास...   

टेंट में पेश हुआ था पहला बजट

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहला बजट 2001 को पेश हुआ था. पहले वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने इसे पेश किया था. आपको ये जानकर हैरानी होगी प्रदेश का पहला बजट राजकुमार कॉलेज ग्राउंड में टेंट लगाकर पेश किया गया था. बताया जाता है कि तब खर्च को लेकर वित्त मंत्री बेहद सख्त थे. वे सरकारी धन का जरा भी दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करते थे. 

ये भी पढ़ें 

वित्त मंत्री को गंवानी पड़ी थी कुर्सी

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनीं. तब रमन सिंह को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया था. इस दौरान अमर अग्रवाल को वित्त मंत्री का प्रभार मिला था. 2006 में भाजपा के वित्त मंत्री अमर अग्रवाल नकीराम कंवर समेत  12 विधायकों ने रमन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हाई लेवल तक ये मामला पहुंचा और वित्त मंत्री को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ गई थी. 

गोबर से बने ब्रीफकेस से भी पेश हुआ था 

साल 2022 को तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने गोबर से बने ब्रीफकेस से राज्य का बजट पेश किया था. ये काफी चर्चा का विषय रहा. उसे रायपुर के गोकुल धाम गोठान में गोबर से बनाया गया था. दरअसल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने गाय, गोबर-गोठानों पर काफी काम किया था. इसे प्रमोट करने के लिए तत्कालीन सीएम ने ये तरीका अपनाया था. 

पहली बार डिजिटल बजट पेश हुआ 

साल 2024 को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया था. GYAN थीम पर आधारित था. इसका अर्थ है गरीब , युवा, अन्न दाता और नारी पर फोकस था. अब आज वित्त मंत्री अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे. 

ये भी पढ़ें CG Budget Today: वित्त मंत्री ने लिखा- छत्तीसगढ़ महतारी और जनता को प्रणाम...ओपी चौधरी आज खोलेंगे पिटारा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close