छत्तीसगढ़ में 115 दिनों में 31 पत्नियों को पतियों ने मार डाला ! सोनम 'बेवफा' या रिश्तों में भरोसा हुआ कम?

सोशल मीडिया पर पत्नियों को लेकर मीम्स की बाढ़ के बीच छत्तीसगढ़ से हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. दरअसल राज्य में पिछले 115 दिनों में ही 30 महिलाओं की हत्या के आरोप में उनके पतियों को ही गिरफ्तार किया गया है. इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में पति-पत्नी के अटूट बंधन वाले रिश्ते का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh crime News: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पत्नियों को खूब ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया के कुछ फुर्सतिए पत्नियों को जानलेवा बताते हुए मीम्स बना कर ब्यूज बटोर रहे हैं और इसका आधार बना नई-नवेली दुल्हन सोनम को गिरफ्तार किया जाना. हालांकि सोशल मीडिया पर पत्नियों को लेकर मीम्स की बाढ़ के बीच छत्तीसगढ़ से हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. दरअसल राज्य में पिछले 115 दिनों में ही 30 महिलाओं की हत्या के आरोप में उनके पतियों को ही गिरफ्तार किया गया है. इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में पति-पत्नी के अटूट बंधन वाले रिश्ते का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है. 

दरअसल इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम की भूमिका के बाद सामाज के एक तबके में पत्नियां निशाने पर हैं.लेकिन छत्तीसगढ़ में महिलाओं की हत्या के आंकड़े जो कहानी बयां कर रहे हैं, वो ज्यादा हैरान करते हैं. छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2025 से 22 जून 2025 के बीच 30 महिलाओं की हत्या के मामले में उनके पतियों को ही मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. यानी कि राज्य में पिछले 115 दिनों में हर चौथे दिन एक पत्नी अपने ही पति द्वारा मारी जा रही है. पहले आंकड़ों पर गौर करिए फिर बात को आगे बढ़ाते हैं.  

Advertisement

चरित्र पर शक था, शादी के 3 महीने बाद ही मर्डर

इनमें से कुछ घटनाओं को करीब से जानने की कोशिश करते हैं. जिससे समझ में आएगा कि रिश्तों में भरोसा किस कदर कम हो रहा है. मामला धमतरी का है.धमतरी का एक जोड़ा 3 महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधा. 7 जून 2025 को 26 वर्षीय पति धनेश्वर पटेल ने पत्नी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की..I Love U यार लिखा. फिर 10 जून को अपनी 22 वर्षीय पत्नी की सब्जी काटने वाले हसिये से गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस का दावा है कि 3 महीने के रिश्ते में ही पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका होने लगा. खुद धमतरी के उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने इसकी पुष्टि की है. 

Advertisement

पत्नी की हत्या कर सड़क हादसे में मौत बताई

इसी तरह का मामला बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का भी सामने आया था. यहां बीते 22 मार्च को सड़क दुर्घटना में एक टीचर बरखा वाशनिक की मौत हो गई. पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि यह मौत हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी. विवाद के बाद शिक्षक पत्नी का दूर रहना इंजीनियर पति शीशपाल को नागवार गुजरा. पति शीशपाल ने अपने एक दोस्त के साथ साजिश रच पत्नी की हत्या कर उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की. खुद बालोद के SP योगेश पटेल ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया शीशपाल के परिचित कयामुद्दीन से पूछताछ के बाद सारी सच्चाई सामने आई.  

Advertisement

महिलाओं को ट्रोल करना गलत

रिश्तों की बेरहमी से हो रहे कत्ल की वजह हमने ऊपर बताई है. जिन्हें देख कर आप समझ सकते हैं समाजविद प्रो डीएन शर्मा कहते हैं- NCRB के आंकड़ों को हम खंगालेंगे तो पाएंगे की पत्नियों ने 5 गुना कम पतियों को मारा. ऐसी स्थिति में एक-दो केस को आधार बनाकर महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाना गलत है. उन्हें हत्यारी बताना गलत है. महिलाओं को जिस प्रकार से ट्रोल किया जा रहा है वो गलत है. जाहिर है अविश्वास, मानसिक तनाव और झगड़ों की वजह से रिश्तों का कत्ल समाजिक ट्रेंड बनता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पत्नियों के हत्या के मामले बताते हैं कि रिश्तों को बचाने के लिए हर स्तर पर अब भी बहुत कुछ करने की जरूरत है. एनडीटीवी के लिए रायपुर से निलेश त्रिपाठी की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: पुलिस ने लोकेंद्र को ग्वालियर से दबोचा, पास थी सोनम रघुवंशी की ये चीजें