विज्ञापन

CG Top News: इस मकान के पास रहने से खड़े हो जाते हैं रोंगटे, 5 IAS का ट्रांसफर; पढ़ें छत्तीसगढ़ की टॉप खबरें

CG Today Latest News Update 5 March 2025: छत्तीसगढ़ की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने CG टॉप न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए CG टॉप न्यूज. प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख समाचार.

CG Top News: इस मकान के पास रहने से खड़े हो जाते हैं रोंगटे, 5 IAS का ट्रांसफर; पढ़ें छत्तीसगढ़ की टॉप खबरें

Chhattisgarh Top Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में बुधवार (5 फरवरी) को कई खबरें आईं, जो राज्य में चर्चा में रहीं. छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच आईएएस (IAS) का ट्रांसफर किया है. जशपुर जिले में एक गांव का मकान ऐसा है, जिसके पास खड़े होने से लोग डरते हैं. वहीं, सूरजपुर जिले की रामानुजनगर थाना के प्रभारी पर थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आगे पढ़िए राज्य से जुड़ी बड़ी खबरें...


सरकार ने किया 5 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

 छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. अबिनाश मिश्रा को धमतरी जिले और अभिजीत सिंह को दुर्ग का कलेक्टर बनाया है. विश्व दीप को रायपुर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है. कुमार विश्वास रंजन रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं. रेना जमील को उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. दुर्ग कलेक्टर रहीं ऋचा प्रकाश और धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव किया गया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली

महिला हेड कांस्टेबल ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) में रामानुजनगर थाना प्रभारी पर महिला हेड कांस्टेबल ने गलत नीयत रखने, गाली-गलौज और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. इसपर एक्शन लेते हुए एसपी ने जांच के लिए एक खास टीम का गठन किया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Surajpur News: गंदी नीयत, गाली-गलौज, मानसिक प्रताड़ना... महिला हेड कांस्टेबल ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, हो गई टीम गठित

गांव में इस घर की दहशत

जशपुर जिले के पत्थलगांव के कुनकुरी गांव में खड़ा एक पुराना और सुनसान मकान गांव वालों के लिए दहशत का कारण बन चुका है. इस घर में रहने वाले मकुंद सिदार, उनकी पत्नी सिंधिया बाई और बेटी लक्ष्मी की अलग-अलग समय पर मौत हो चुकी है. तीनों की मौत का तरीका भी एक जैसा था. सभी ने घर के एक ही मयार से फांसी लगाकर जान दे दी थी. अब इस घर के पास अंधेरा होने के बाद गांव वाले जाने से पहले दो बार सोचते हैं. इस घर को गांव वाले भूतिया घर मानने लगे हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Haunted House: तीन मौतों के बाद ‘भूतिया घर' बना दहशत का केंद्र, गांव में फैली सनसनी, जानें-पूरा मामला

सर्पदंश से मौत पर मुआवजे में खेल!

छत्तीसगढ़ में सर्पदंश के मुआवजे के नाम पर करोड़ों की धांधली का मामला सामने आया है. दरअसल, जशपुर जिसे छत्तीसगढ़ का नागलोक कहा जाता है, वहां सर्पदंश से 96 लोगों की मौत हुई. इसके लिए तीन करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया, जबकि बिलासपुर में सांप के काटने से 431 लोगों की मौत हुई और 17 करोड़ रुपये की राशि बांटी गई. इस मामले को अब विधानसभा में उठाया गया है और इसकी जांच की मांग की गई है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- ‘सांप फर्जी था या आदमी?' मौत के आंकड़ों में ‘नागलोक' से आगे बिलासपुर, अधिकारियों ने कर दी करोड़ों की हेराफेरी!

जंगल से भागकर ग्रामीण के घर में घुसा तेंदुआ

कांकेर (Kanker) जिले में तेंदुआ (Leopard) का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुधावा क्षेत्र के ग्राम ऊपरपारा के एक मकान में मंगलवार की सुबह घरवालों के लिए दहशत से भरी रही. सुबह जब घर के लोगों की नींद खुली तो घर भीतर आंगन में एक तेंदुआ मौजूद था. इस दौरान घर के सभी सदस्य दहशत में रहे. सरोना वन परिक्षेत्र का दुधावा पहाड़ी जंगलो से घिरा हुआ है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Human-Wildlife Conflict: जंगल से भागकर ग्रामीण के घर में घुसा तेंदुआ, सुनिए बुजुर्ग महिला की आपबीती

8 जिलों से की 54 करोड़ रुपये की ठगी

जशपुर (Jashpur) जिले में 54 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी (Chit Fund) के डायरेक्टर को इंदौर (Indore) से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Chhattisgarh के 8 जिलों से की 54 करोड़ रुपये की ठगी... चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार, जानें-पूरा मामला 

चिड़ियाघर में शेर भीम की मौत

बिलासपुर के कानन पेंडारी चिड़ियाघर (Kanan Pendari Zoo) में शेर भीम की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वह किडनी की बीमारी से ग्रसित था. इसकी मौत के बाद वन्यजीव संरक्षण और चिड़ियाघरों में चिकित्सा सुविधाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Lion Bhima Died: लापरवाही उजागर! चिड़ियाघर में "शेर भीम" की हुई मौत, विभाग ने बताई ये वजह  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close