ACB व EOW की रेड दूसरे दिन भी जारी, तेंदूपत्ता मामले में अब यहां हुआ एक्शन

ACB-EOW Raid: सुकमा में दूसरे दिन भी छापामार कार्रवाई जारी है. वहीं एक दिन पहले यहां पूर्व विधायक के ठिकानों सहित तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर पर छापेमार की कार्रवाई हुई थी. जिले के आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी थी. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tendupatta Bonus Scam Case: दूसरे दिन भी छापामार एक्शन जारी

ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB व EOW की रेड दूसरे दिन भी जारी है. सुकमा-कोन्टा के बाद अब दोरनापाल में ACB व EOW ने छापा मारा है. वन विभाग के कर्मचारी के घर पर रेड डाली गई है. सुबह से ACB व EOW की टीम वन विभाग के कर्मचारी के घर मौजूद हैं. ये मामला तेंदूपत्ता के बोनस में हुए भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ा है. जिला मुख्यालय सुकमा में भी वन विभाग के एक प्रबंधक के घर छापा मारने की खबर है. वहीं एक दिन पहले यहां पूर्व विधायक के ठिकानों सहित तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर पर छापेमार की कार्रवाई हुई थी. जिले के आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी थी. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया था.

गुरुवार को क्या हुआ?

गुरुवार की सुबह से ही सुकमा जिले के अलग-अलग ठिकानों में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम पहुंचकर कार्रवाई की थी. नक्सल प्रभावित जिले में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया था. ACB व EOW टीमें गुरुवार सुबह पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के ठिकानों पर पहुंची थीं. इनके रिश्तेदार के घर भी टीम पहुंची थी.

Advertisement

इनके घर पर पड़ा था छापा

  • पूर्व विधायक सीपीआई नेता मनीष कुंजाम 
  • कोंटा प्रबंधक - शरीफ़ खान 
  • पालाचलमा प्रबंधक - वेंकट रवाना 
  • फूलबगड़ी प्रबंधक- राजेशेखर पुराणिक 
  • जगरगुंडा प्रबंधक- रवि गुप्ता, 
  • मिशिगुडा प्रबंधक- राजेश आयतु,
  • एर्राबोर प्रबंधक - महेंद्र सिंह

क्या है मामला?

सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि मामले घोटाले के आरोप लगे थे. ग्रामीण आदिवासी संग्राहकों को लगभग 6 करोड़ रुपए बांटने थे, जिस राशि पर गबन के आरोप लगा था. तेंदूपत्ता बोनस मामले को लेकर मनीष कुंजाम ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद जांच में सुकमा डीएफओ अशोक पटेल पर कार्यवाही करते हुए निलंबित भी किया. 8 मार्च को डीएफओ के घर पर भी एसीबी और EOW की रेड पड़ी थी. 

Advertisement

वहीं सुकमा जिले के कांग्रेस नेता और सीपीआई नेताओं ने आरोप लगाया कि ये भाजपा सरकार बदले भी कार्यवाही कर रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सीपीआई भाजपा का समर्थन नहीं करने के कारण उनके घर पर ये जांच टीम भेजी हैं और उनको बदनाम करने की तैयारी की हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Nava Raipur: रायपुर में बनेगा सेमी कंडक्टर, CM साय आज रखेंगे प्लांट की आधारशिला, पब्लिक ई-ऑटो की सौगात

यह भी पढ़ें : Dhar: पीथमपुर में भीषण आग! स्प्रिंग फैक्ट्री के बाद अब पाइप कंपनी में उठी लपटें, कई किलोमीटर तक दिखा धुआं

यह भी पढ़ें : Waqf Law: नए वक्फ कानून का विरोध! रतलाम में दिग्विजय सिंह के खिलाफ लगे पोस्टर, बताया- गद्दार

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

Topics mentioned in this article