नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED 

Naxalites Plant IED: खौफ में आए नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बम को जाल बिछाया है. खुद नक्सलियों ने पर्चा जारी पर ग्रामीणों को इस इलाके में नहीं जाने के लिए आगाह किया है और लिखा है कि ये IED हमारी सुरक्षा के लिए है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalites IED State Border: हालही में छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के बॉर्डर इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने को कहा था. अमित शाह ने कहा था कि नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य न जा पाएं इसलिए राज्यों की पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान समन्वय बनाकर काम करें. अमित शाह के इस निर्देश के बाद नक्सली एक बार फिर से दहशत में आ गए हैं. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर पहाड़ियों पर नक्सलियों ने बम का जाल बिछाकर रखा है. जिस इलाके में नक्सलियों ने बम बिछाया है, वहां ग्रामीणों को भी जाने से रोका है. नक्सलियों ने ग्रामीणों के लिए एक पर्चा जारी किया है. 

तेलुगु भाषा में लिखा ये पर्चा नक्सलियों के वेंकटपुरम एरिया कमेटी के सचिव शांता ने पर्चा जारी किया है. जिसमें उसने लिखा है कि - कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर बारूद बिछा रखा है. ग्रामीण इस इलाके के जंगल-पहाड़ी पर शिकार के लिए न आएं. यहां हमारी सुरक्षा के लिए हमने IED लगाकर रखी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें एक से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे नक्सली! अमित शाह ने अफसरों के साथ फिर बनाई मजबूत रणनीति 

Advertisement

इस पर्चे में लिखा है कि सरकारें जमीदारों और पूंजीपतियों के हितों को पूरा करने के लिए किसानों की भूमि और वन भूमि को जब्त कर रही हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ सरकारें कई समझौता भी कर चुकी हैं. वहीं शांता ने पर्चे में लिखा है कि हमने कर्रेगट्टा की पहाड़ी में सैकड़ों बम प्लांट किए हैं. ये बम फोर्स से बचने और खुद की सुरक्षा के लिए है. नक्सलियों ने ग्रामीणों से कहा है कि वे कर्रेगट्टा की जंगल-पहाड़ी में शिकार करने के लिए न आएं. इससे पहले भी IED ब्लास्ट हुई और कुछ ग्रामीण घायल हो गए हैं.

Advertisement
दरअसल बस्तर के जंगल में नक्सली बमों का जाल बिछाते हैं. इसकी चपेट में कभी बेकसूर ग्रामीण तो कभी मवेशी आकर घायल हो जाते हैं.बस्तर में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में इस बार नक्सलियों ने बम का जाल बिछाकर ग्रामीणों को आगाह कर दिया है.  

आमदई खदान के चारों तरफ बम

नक्सलियों ने नारायणपुर के आमदई खदान जाने वाले रास्ते और पहाड़ी में भी सैकड़ों बम दबा कर रखे हैं. जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से प्लांट IED की चपेट में आने से कई ग्रामीणों की मौत भी हुई है. वहीं कुछ महीने पहले नक्सलियों की तरफ से एक पर्चा भी जारी हुआ था जिसमें नक्सलियों ने इस बात का जिक्र भी किया था. हालांकि ये सच है यै फिर नक्सलियों की कोई स्ट्रैटेजी है फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय

ये भी पढ़ें LMG के साथ नक्सली ने सरेंडर किया तो 5 लाख, डंप हथियार बरामद कराने पर मिलेगा इतने लाख का इनाम, देखें डिटेल 

ये भी पढ़ें पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे

Topics mentioned in this article