NCR की तरह बनेगा SCR, छत्तीसगढ़ के इन शहरों को होगा फायदा, जानिए पूरी डीटेल्स

State Capital Region Chhattisgarh: स्टेट कैपिटल रीजन को लेकर किए गए एक आकलन के मुताबिक शहरी इलाकों के अलावा इस क्षेत्र में करीब 700 गांव भी आएंगे जहां तेजी से विकास की गतिविधियों की जाएंगी. वित्त मंत्री चौधरी का कहना है कि छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिये एक बड़ा ग्रोथ इंजन तैयार होगा, जो आने वाले 10–15 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण-शहरी विकास को व्यापक लाभ पहुंचाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NCR की तरह बनेगा SCR, छत्तीसगढ़ के इन शहरों को होगा फायदा, जानिए पूरी डीटेल्स

State Capital Region Act Chhattisgarh: नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) विकसित करने को लेकर जल्द ही कवायत शुरू होगी. एससीआर के लिए राज्यपाल से अनुमति मिल गई है और अधिनियम भी बन गया है. 1 नवंबर से यह मूर्त रूप भी ले लेगा. छत्तीसगढ़ के वित्त एवं आवास एवं पर्यावरण विकास मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि यह प्रदेश की आर्थिक प्रगति का एक नया इंजन सिद्ध होगा, जिससे राजस्व वृद्धि होगी और सरगुजा, बस्तर जैसे क्षेत्रों सहित पूरे राज्य के विकास में मदद मिलेगी.

SCR का हिस्सा होंगे ये क्षेत्र

मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि 'स्टेट कैपिटल रीजन के लिए रायपुर, नवा रायपुर, बीरगांव, दुर्ग, भिलाई, एवं राजनांदगांव, इन सभी क्षेत्रों का तकनीकी अध्ययन करके एक क्षेत्र का निर्धारण किया जाएगा और नीति आयोग के सहयोग से एक एकीकृत आर्थिक योजना बनाई जाएगी.' 

स्टेट कैपिटल रीजन को लेकर किए गए एक आकलन के मुताबिक शहरी इलाकों के अलावा इस क्षेत्र में करीब 700 गांव भी आएंगे जहां तेजी से विकास की गतिविधियों की जाएंगी. वित्त मंत्री चौधरी का कहना है कि छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिये एक बड़ा ग्रोथ इंजन तैयार होगा, जो आने वाले 10–15 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण-शहरी विकास को व्यापक लाभ पहुंचाएगा.

Advertisement

इन सुविधाओं पर फोकस

इको- टूरिज्म केंद्र: एससीआर में स्थान का चयन कर इको टूरिज्म केंद्र स्थापित किया जाएगा. इससे आय के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. 

150 किलोमीटर के दायरे में तेजी से विकास: स्टेट कैपिटल रीजन में नया रायपुर से लेकर राजनांदगांव तक करीब 150 किलोमीटर तक तेजी से विकास कार्य करने की योजना है इन शहरों के गैप को आपस में खत्म करने की योजना है.

Advertisement

मेडिसिटी: SCR में फूड क्लस्टर, सोलर एनर्जी, पंप एनर्जी को विकसित करने के साथ ही मेडिसिटी भी बनाई जाएगी. 

मेट्रो रेल: राजनांदगांव से नया रायपुर तक मेट्रो रेल सेवा शुरू की जाएगी जिससे आवागमन आसान हो जाएगा.

ओपी चौधरी ने कहा कि "चुनावी संकल्प पत्र में NCR की तर्ज पर SCR (स्टेट कैपिटल रीजन) गठन का स्पष्ट उल्लेख किया गया था. उसी उनुरूप आवास एवं शहरी विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की अध्यक्षता में इसे विधानसभा के पिछले मानसून सत्र में प्रस्तुत किया गया. राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद यह अधिनियम बन गया है और एक नवंबर से यह मूर्त रूप ले लेगा."

वित्त मंत्री ने कहा कि "यह प्रदेश की आर्थिक प्रगति का एक नया इंजन सिद्ध होगा, जिससे राजस्व वृद्धि होगी और सरगुजा, बस्तर जैसे क्षेत्रों सहित पूरे राज्य के विकास में मदद मिलेगी. रायपुर, नवा रायपुर, बीरगांव, दुर्ग, भिलाई, एवं राजनांदगांव, इन सभी क्षेत्रों का तकनीकी अध्ययन करके एक क्षेत्र का निर्धारण किया जाएगा और नीति आयोग के सहयोग से एक एकीकृत आर्थिक योजना बनाई जाएगी. इससे छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिये एक बड़ा ग्रोथ इंजन तैयार होगा, जो आने वाले 10–15 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण-शहरी विकास को व्यापक लाभ पहुंचाएगा."

यह भी पढ़ें : IRCTC New Train Ticket Booking Rules: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब इस टिकट के लिए भी तत्काल जैसी व्यवस्था

Advertisement

यह भी पढ़ें : National Lok Adalat: 14 करोड़ रुपये की छूट; MP में 39 हजार से अधिक बिजली संबंधी मामले निपटाए गए

यह भी पढ़ें : MP में पॉलिटिकल टेंशन; नगर पालिका अध्यक्षों ने BJP व सरकार को मुश्किल में डाला, प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा

यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना का विस्तार; पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात, मुरैना में सिंधिया के स्वागत का Video Viral