Chhattisgarh: सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ईशानी ने मारी बाजी, इन्होंने बनाई टॉप 10 में जगह

CG Civil judge Results 2022: छत्तीसगढ़ में सिविल जज की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को यह परिणाम घोषित किया है. जानिए इस परीक्षा में टॉप 10 में इन लोगों ने अपनी जगह बनाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Civil judge Results 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने सिविल जज परीक्षा 2022 (Civil judge Exam) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है, टॉप 10 में 9 चयनित कैंडिडेट लड़कियां हैं. इस परीक्षा में पहले स्थान पर रायपुर की ईशानी अवधिया हैं. जिन उम्मीदवारों का चयन सिविल जज के लिए है उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

48 पदों के लिए जारी हुई सूची

दरअसल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साल 2022 को सिविल जज (Civil judge)के लिए परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए 152 परीक्षार्थियों का  साक्षात्कार लिया गया. इसके बाद 48 पदों पर भर्ती को लेकर अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. इस परीक्षा के लिए 152 साक्षात्कार अभ्यर्थियों में से 48 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है. टॉप 10 में 9 लड़कियों ने कामयाबी हासिल की है. बता दें कि इसकी मुख्य परीक्षा अगस्त 2023 में हुई थी. इस परीक्षा के बाद 152 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया था. इनका इंटरव्यू हाल ही में लिया गया. इसमें सफल होने वाले  48 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई. इस परीक्षा में ईशानी अवधिया ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि दूसरे स्थान पर अर्पित गुप्ता और तीसरे स्थान पर मानसी बिस्ट रही हैं.  

Advertisement

टॉप 10 में इन्होनें बनाई जगह 

48 पदों के लिए 152 अभ्यर्थियों के हुए इंटरव्यू के बाद जारी हुई सूची में टॉप 10 में 9 लड़कियां शामिल हैं. इनमें ईशानी अवधिया, अर्पित गुप्ता, मानसी बिष्ट, मुस्कान शर्मा,पारुल साई,हिमांशी सराफ, मिनी ठाकुर, रिद्धी बुरड़, श्रुति साहू और रिया चक्रवर्ती हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Kabirdham: नक्सल इलाके के 300 ड्राप आउट बच्चे फिर पढ़ाई से जुड़े, पुलिस ने भरवाए फॉर्म, फीस का किया इंतजाम

Advertisement