Chhattisgarh: भिलाई पहुंची प्रियंका गांधी, कहा- भूपेश सरकार ने बदली महिलाओं की जिंदगी

Chhattisgarh News: आज गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई का दौरा किया है. यहां पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ महिला समृद्धि सम्मेलन (Mahila Samridhi Sammelan) का उद्घाटन किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भिलाई पहुंची प्रियंका गांधी

Chhattisgarh News: आज गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई का दौरा किया है. यहां पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ महिला समृद्धि सम्मेलन (Mahila Samridhi Sammelan) का उद्घाटन किया. साथ ही राज्य को 309.56 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सम्मेलन के दौरान प्रियंका गांधी ने महिलाओं को देश की रीढ़ बताया और कहा कि महिलाएं समाज और परिवार का भविष्य बनाती हैं. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि महिलाएं परिवार का बोझ उठाती हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए जो भी योजनाएं बनाई गई हैं, वे महिलाओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।

कांग्रेस सरकार ने दी मंहगाई से राहत

महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने कहा-आज बहुत महंगाई है. उससे कुछ हद तक छत्तीसगढ़ की जनता बच रही है. आजकल महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आप पर बोझ बढ़ गया है. जब घर पर किसी तरह की विपत्ति आती है तो घबराहट होती है. इस बीच छत्तीसगढ़ की सरकार ने आपकी राहत के लिए और आपकी मदद के लिए बहुत से काम किए हैं. आज छत्तीसगढ़ का किसान बहुत खुश है. खेती उसके लिए लाभ का जरिया बन गया गया है. छत्तीसगढ़ में ही खेती करने वाले लोग बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ मॉडल में हर समस्या का होता है हल

प्रियंका गांधी ने कहा कि धान की सबसे ज्यादा कीमत राजीव गांधी किसान न्याय योजना की वजह से यहीं मिल रही है. मिलेट जिसके बारे में कभी किसी ने सुना ही नहीं होगा, उसका कितना लाभ मिल रहा है. आपके प्रदेश का सम्मान हर रोज बढ़ रहा है. आवारा पशुओं की समस्या देश में हर जगह है. पूरी रात महिलाओं को अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ती है. यहां गौठानों की वजह से यह समस्या हल हुई है. मैं हर जगह कहती हूँ कि छत्तीसगढ़ मॉडल में हर समस्या हल होती है. सरकार आते ही किसानों का कर्जमाफ हुआ. 5 लाख से अधिक वन पट्टे दिये गये. लाखों बीपीएल परिवारों का पांच लाख तक निःशुल्क इलाज हुआ है. कमजोर वर्ग के बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिल रही है.

Advertisement

28 को छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे 

चुनाव की तारीख नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आने का दौर भी शुरू हो गया है. मालूम हो कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा प्रस्तावित है. मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले राहुल गांधी का भी छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित था, लेकिन किसी वजह से इसे रद्द करना पड़ा. उनके दौरे से पहले भिलाई में बैठक आयोजित करने की तैयारियां तेज हैं और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: उज्जैन : लिव इन पार्टनर ने महिला और दो बच्चों की हत्या के बाद लगाई फांसी

Topics mentioned in this article