CG High Court: प्राचार्य पदोन्नति मामला; आधा दर्जन याचिकाएं खारिज, जानिए हाई कोर्ट में क्या हुआ?

Bilaspur High Court: डिवीजन बेंच से याचिकाएं खारिज होने के बाद शासन ने टी संवर्ग के उन 1475 शिक्षकों की प्राचार्य पद पर पदस्थापना प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जिन्हें प्रमोशन मिलना है. लेकिन नारायण प्रकाश तिवारी की याचिका सिंगल बेंच में लंबित रहने के कारण यह प्रक्रिया फिलहाल अटकी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bilaspur High Court: प्राचार्य पदोन्नति मामले में हाई कोर्ट ने क्या कहा?

Chhattisgarh Principal Promotion Case: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य पदोन्नति को लेकर चल रहे विवाद पर हाई कोर्ट (High Court) ने अहम फैसला सुनाते हुए राज्य शासन द्वारा तय किए गए मापदंडों और नियमों को वैध ठहराया है. डिवीजन बेंच ने इस संबंध में दायर आधा दर्जन याचिकाओं को खारिज कर दिया है. हालांकि, इसी मुद्दे पर एक रिटायर शिक्षक की याचिका सिंगल बेंच में लंबित है, जिस पर बीते पांच दिनों से लगातार सुनवाई हो रही है. प्राचार्य पदोन्नति के लिए शासन द्वारा बनाए गए नियमों को चुनौती देते हुए शिक्षक नारायण प्रकाश तिवारी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता तिवारी सेवानिवृत्त हो गए. इसके बावजूद उनकी याचिका पर सुनवाई जारी रही. डिवीजन बेंच ने 9 जून से 17 जून तक लगातार सुनवाई के बाद 17 जून को अपना फैसला सुरक्षित रखा था.

राज्य शासन के पक्ष में आया डिवीजन बेंच का फैसला

डिवीजन बेंच में जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस एके प्रसाद ने सभी पक्षों को सुनने के बाद निर्णय दिया कि प्राचार्य पदोन्नति के लिए राज्य शासन द्वारा निर्धारित मापदंड और प्रक्रिया उचित हैं. कोर्ट ने आधा दर्जन शिक्षकों की याचिकाओं को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया कि शासन की नीति में कोई कानूनी त्रुटि नहीं है.

पदस्थापना प्रक्रिया अटकी

डिवीजन बेंच से याचिकाएं खारिज होने के बाद शासन ने टी संवर्ग के उन 1475 शिक्षकों की प्राचार्य पद पर पदस्थापना प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जिन्हें प्रमोशन मिलना है. लेकिन नारायण प्रकाश तिवारी की याचिका सिंगल बेंच में लंबित रहने के कारण यह प्रक्रिया फिलहाल अटकी हुई है.

सिंगल बेंच में चल रही सुनवाई

तिवारी की याचिका पर जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई हो रही है. सोमवार को राज्य शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने अपना पक्ष रखा. वहीं, हस्तक्षेप याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने भी अपने तर्क कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए. सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई मंगलवार के लिए निर्धारित की है.

Advertisement

1 मई को कोर्ट ने पदोन्नति सूची पर लगाई थी रोक

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल को प्राचार्य पदोन्नति की सूची जारी की थी, जिसे हाई कोर्ट ने 1 मई को स्थगित कर दिया था. इसके बाद लगातार सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने 17 जून को अपना निर्णय सुनाया, जिसमें शासन के मापदंडों को सही ठहराते हुए सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : Ethanol Blended Petrol: इंजन को इथेनाॅल युक्त पेट्रोल से नुकसान! जानिए सरकार ने इस मुद्दे पर क्या कहा?

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Satyapal Malik Passed Away: बेबाक सत्यपाल मलिक का निधन; J&K के अलावा गोवा और मेघालय के रह चुके थे राज्यपाल

यह भी पढ़ें : Passport Scam: फर्जी पते पर पासपोर्ट; ATS का एक्शन, अफगानी नागरिक समेत अब तक इतने आरोपी गिरफ्तार

Advertisement