विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दिल्ली में जमाया डेरा, इधर CM से लगातार मिल रहे विधायक; राजनीतिक अटकलें तेज

Chhattisgarh Politics Hindi News: छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. कैबिनेट में विस्तार के चर्चाओं के बीच विधायकों का मुख्यमंत्री से मिलने का दौर जारी है. वहीं, विधानसभा स्पीकर भी दिल्ली प्रवास पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ कैबिनेट (CG Cabinet) में बड़े बदलाव के आसार बताए जा रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) रविवार से दिल्ली प्रवास पर हैं. वहीं, विधायकों का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) से भी मुलाकात का सिलसिला जारी है. सोमवार को देर रात कुछ विधायक सीएम हाउस पहुंचे हैं. वहीं, विधायक अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा राज्यपाल रमन डेका से भी सोमवार को मुलाकात कर चुके हैं. मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

राजनीतिक चर्चाएं तब और तेज हो गई जब सोमवार की रात विधायकों के सीएम से मिलने के सिलसिले के बीच राज्य की इकलौती महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) से मिलने पहुंची. सोमवार की शाम से रात करीब 11 बजे तक विधायकों के मुख्यमंत्री निवास आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. मंत्रिमंडल में जिन नाम की चर्चा हो रही है, उनमें से आरंग विधायक खुशवंत साहेब, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मुख्यमंत्री से मिले.

इनके अलावा अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने भी मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद एनडीटीवी से बातचीत में विधायक इंद्र कुमार साहू ने बताया कि वह क्षेत्र के कार्य से मिलने के लिए गए थे. मुख्यमंत्री का विदेश दौरा होना है, उससे पहले मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए कुछ चर्चाएं करने गए थे.

कुछ दिनों से मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार (Chhattisgarh Mantrimandal Vistar) को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा चल रही है. छत्तीसगढ़ में हरियाणा के तर्ज पर तीन मंत्री और बनाए जा सकते हैं यानी कि मंत्रिमंडल में कुल संख्या 14 हो सकती है. वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत 11 सदस्य मंत्रिमंडल में हैं. ऐसे में तीन नए मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.

Advertisement

पीएम और गृहमंत्री से मिल सकते हैं रमन सिंह

चर्चा यह भी है कि कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. इन चर्चाओं के बीच विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रविवार की शाम से दिल्ली प्रवास पर हैं. कहा जा रहा है कि डॉ रमन सिंह की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हो सकती है.

नए विधानसभा भवन का उद्घाटन भी है होना

हालांकि चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने विधानसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे, लेकिन राजनीतिक हलचल के बीच पूर्व सीएम का दिल्ली दौरा और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को लेकर कई चर्चाएं और भी हो रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 14 गांवों के 4000 परिवार बनेंगे करोड़पति, रायगढ़ में Mahagenco कोयला खदान परियोजना से आएगा बदलाव