Panchyat Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. अब राज्य में तीन चरणों में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. जिसमें से दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. जिसमें राज्य की दोनों बड़ी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया है. बीजेपी का दावा है कि जिला और जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव में उसके समर्थित 80 फीसदी प्रत्याशी जीते हैं. वहीं कांग्रेस का दावा है कि उसके समर्थित प्रत्याशियों की जीत की संख्या बीजेपी से ज्यादा है, क्योंकि ये चुनाव बैलेट से हुआ है. कांग्रेस का कहना है कि यदि ये चुनाव EVM से होता तो वो इसमें भी हार जाती.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन चरण में चुनाव जारी है. पहले और दूसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसके परिणाम भी आ चुके हैं. अब तक 433 जिला पंचायतों में से 287 पद के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. दोनों चरण के परिणाम पर बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है. सबसे पहले बात बीजेपी के दावे की. बीजेपी के पंचायत चुनाव के प्रभारी सौरभ सिंह का दावा है कि प्रथम चरण में हमारा स्ट्राइक रेट 75% था और द्वितीय चरण में 80% स्ट्राइक रेट रहा है.
पंचायत चुनाव: बीजेपी का ये है दावा
- 287 पद में 217 सदस्य जीतने का दावा
- दोनों चरण में 92 जनपद में 72 जनपद में जीत का दावा
- पहले चरण के मुकाबले द्वितीय चरण में ज्यादा सीटें मिलीं
दूसरी तरफ कांग्रेस का दावा है कि इस चुनाव में उनके द्वारा समर्थित प्रत्याशियों की संख्या बीजेपी से ज्यादा है. कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद का कहना है कि बीजेपी का दावा भ्रामक है. हमें 70 फीसदी सीटों पर जीत मिली है. उनका कहना है कि यदि EVM से चुनाव होते तो परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं होता.
पंचायत चुनाव: कांग्रेस का ये है दावा
- जिला पंचायतों के 138 इलाकों में से 89 पर मिली जीत
- 899 जनपद सदस्यों में से 548 पर मिली जीत
- दूसरे चरण में 3774 में से 2780 सरपंच जीते
- जनपद पंचायतों में से 1810 में से 1148 में जीत
बता दें कि प्रथम चरण में जिला पंचायत की 161 सीटों में चुनाव हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी 120 सीटों में चुनाव जीती है. दूसरे चरण के मतदान जो गुरुवार को हुए हैं उसमें से 124 में से 121 की हमारे पास रिपोर्टिंग है. इन 121 सीटों से में 97 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वैसे यहां ये याद रखना जरूरी है कि पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होते हैं. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस दोनों के अपने दावे हो सकते हैं लेकिन सच तो ये है कि राजनीतिक पार्टी के सिंबल के बगैर जीत कर आये प्रत्याशी 'जहां दम वहां हम वाले' फॉर्मूले पर चलते हैं.
ये भी पढ़ें: CG Panchayat Chunav Violence: महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 40-50 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR