Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. अवैध कब्जे हटाने, अधूरे नाली निर्माण को पूरा करने और नियमित पानी की आपूर्ति बहाल कराने की मांग को लेकर लोगों ने ढोल बजाकर प्रशासन को जगाने की कोशिश की. वार्ड के लोगों का कहना है कि इलाके में कई जगह अवैध कब्जे हो गए हैं. इसके अलावा नाली निर्माण का काम महीनों से अधूरा पड़ा है. सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है. इलाके में जलापूर्ति अनियमित हो गई है, जिससे लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है. वार्ड नं. 01 में रहने वाले प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे नगर निगम और प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
क्या बोले रहवासी ?
मजबूर होकर वार्ड वासियों ने ढोल बजाकर विरोध जताने का फैसला लिया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगें दोहराईं. प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पार्षद जय वट्टी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अवैध कब्जे हटाने, अधूरे नाली निर्माण पूरे करने और जलापूर्ति को सुचारु करने की मांग की.
ये भी पढ़ें :
• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव
• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान
वहीं, इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन में नायब तहसीलदार वैभव साहू भी मौके पर पहुंचे और वार्डवासियों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें :
• श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब
• 'वो मुझसे संबंध बनाने को कहता है", वन विभाग की महिला कर्मी ने डिप्टी रेंजर पर लगाए आरोप