सुकमा में लगातार दूसरे दिन हुआ IED ब्लास्ट, डीआरजी का जवान हुआ घायल

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह अभियान के दौरान डीआरजी का जवान जोगा आईईडी विस्फोट में घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुकमा में दूसरे दिन भी हुआ आईईडी ब्लास्ट (सांकेतिक फोटो)

IED Blast in Sukma: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा (Sukma) में मंगलवार को माओवादियों की ओर से लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आज सुबह किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र के सालेतोंग गांव के पास हुई, जहां सोमवार को भी इसी तरह के विस्फोट (Blast) में दो जवान घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें : 35 हजार लोगों की मौजूदगी में शपथ लेंगे विष्णुदेव साय, भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसियों को न्योता

Advertisement

सालेतोंग में पुलिस और CRPF ने लगाया कैंप

उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को सुरक्षा देने के लिए मंगलवार को माओवादियों के गढ़ सालेतोंग में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक नया शिविर स्थापित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि शिविर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिंतलनार-किस्टाराम मार्ग पर स्थित है. यह शिविर क्षेत्र में उग्रवाद विरोधी अभियान चलाने में भी महत्वपूर्ण होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की बड़ी वारदात, आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल

Advertisement

इलाके में खोजी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि शिविर स्थापित करने से पहले, सुरक्षा बल के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था. इस दौरान जवान बारूदी सुरंग की भी खोज कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह अभियान के दौरान डीआरजी का जवान जोगा आईईडी विस्फोट में घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को इलाके में इसी तरह के विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे. इलाके में खोजी अभियान जारी है.

Topics mentioned in this article