'पुरानी तारीखों से फाइलों पर साइन करना बंद करें', पूर्व CM रमन सिंह ने अधिकारियों को दी चेतावनी

रमन सिंह ने कहा कि महादेव ऐप पर इतने सारे मामलों की जांच की जा रही है. सभी सबूते पेश किए गए हैं. मुझे लगता है कि सरकार बदल गई है तो अब इस प्रक्रिया में तेजी आएगी. सरकार की कोशिश रहेगी कि इस तरह के मामलों का तेजी के साथ निराकरण हो सके.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पूर्व CM रमन सिंह ने अधिकारियों को दी चेतावनी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है. चुनावों के नतीजे आने के बाद अगले CM चेहरे को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारीयों को चेतावनी देते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी महत्वपूर्ण फाइलों पर पुरानी तारीखों से साइन कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है. मैं ऐसे अधिकारीयों से कहना चाहता हूं कि आप भी प्रशासन की व्यवस्था का हिस्सा है. जब तक प्रदेश में नई सरकार नहीं बनती तब तक आपको इस तरह की अनुचित गतिविधियों से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, 

प्रशासनिक क्षेत्र से जो जानकारी आ रही है वह चिंताजनक है. 3 तारीख की डेट में कुछ वित्तीय और अन्य विषयों को लेकर बैक डेट पर साइन कराई जा रही हैं. काफी सारी फाइलों पर 3 तारीख के बाद बैक डेट पर साइन की गई है. मैं समझता हूं कि यह सरासर गलत है और उचित नहीं है. जो भी मुख्यमंत्री बनेगा छत्तीसगढ़ में उसकी विवेचना तो करेगा, मगर मुझे लगता है कि यह ऐसा समय है जब तक सरकार का गठन ना हो जाए कोई नए निर्णय नहीं लिए जा सकते, कोई नए आदेश जारी नहीं हो सकते.

रमन सिंह  

पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

पूर्व CM रमन सिंह ने कहा, 'उन अधिकारियों को मैं स्पष्ट चेतावनी दे रहा हूं कि ऐसी गड़बड़ी करना अब तो बंद करो. अब तो सरकार बदल गई है. अब छत्तीसगढ़ के हित में काम करना पड़ेगा. मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. पार्टी का जो निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा.'  


कांग्रेस की हार पर क्या बोले रमन सिंह? 

पूर्व CM रमन सिंह ने कहा, 'कांग्रेस को अनुमान लगाने में चूक हुई है. कांग्रेस ने जिस प्रकार 5 साल सरकार चलाई है, उनकी जिस तरह से सरकार रही है, उस सरकार को जाना ही था. जनता ने पूरे छत्तीसगढ़ में इस सरकार के खिलाफ वोटों के जरिए अपना आक्रोश प्रकट किया है, कांग्रेस के काम करने की तरीके पर आक्रोश प्रकट किया है. उनकी तानाशाही, उनके घमंड के खिलाफ विरोध प्रकट किया है. जनता ने पूरे तरीके से कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से नकार दिया है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें - Election Result: विधानसभा के लिए चुने गए भाजपा सांसदों ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, इन में तीन मंत्री भी हैं शामिल

Advertisement

महादेव ऐप और भ्रष्टाचार पर क्या कहा? 

रमन सिंह ने कहा कि महादेव ऐप पर इतने सारे मामलों की जांच की जा रही है. सभी सबूते पेश किए गए हैं. मुझे लगता है कि सरकार बदल गई है तो अब इस प्रक्रिया में तेजी आएगी. सरकार की कोशिश रहेगी कि इस तरह के मामलों का तेजी के साथ निराकरण हो सके. मुख्यमंत्री का चेहरा कब तक फाइनल होगा के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि पार्लियामेंट का सत्र चल रहा है. सभी वरिष्ठ नेताओं की व्यस्तताएं भी हैं. दो-तीन दिन के अंदर सुपरवाइज़र आ जाएंगे और फैसला हो जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - ADR Report : सुनो, सुनो, सुनो… मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा में बैठेंगे 205 मालदार और 124 दागदार ‘माननीय'