Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे. जहां उन्होंने कुसुमघटा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए. उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, श्याम बिहारी जायसवाल और पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी उपस्थित रहे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया.
जल्दी महतारी वंदन योजना की राशि भी जारी होगी
मुख्यमंत्री साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, '18 लाख आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है, दो साल का बोनस 3516 करोड़ रुपए किसानों के खाते में दिए जा चुके हैं. 21 क्विंटल धान खरीदी हो रही है और 3100 रुपये में उनका भुगतान किया जाएगा, समर्थन मूल्य की राशि अभी दी जा रही है और अन्तर की राशि एक मुश्त दी जाएगी.' उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में उन्हें खाली खजाना मिला है जो भी वायदे है उन्हें धीरे -धीरे पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा बहुत जल्दी महतारी वंदन योजना की राशि भी जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें MP में पढ़ाई का बुरा हाल : एक ही कमरे में 5 क्लासेज, छात्रों से पूछा चिल्ड्रन का मतलब तो बताया- डॉग
युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
मंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में पीएससी भर्ती में हुए घोटाले को लेकर कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. जिसकी जांच सीबीआई से होगी और इसमें जो भी दोषी होगा, उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई होगी, कोई नही बचेगा नहीं.