सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दंतेवाड़ा में 5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Lone Varatu Campaign : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 5 महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सुरक्षाबलों को ये सफलता लोन वर्राटू अभियान के तहत मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Anti Naxalite Operation : नक्सली मोर्चे पर एक बार फिर से लोन वर्राटू अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा में 5 महिला नक्सलियों समेत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर सुरक्षाबलों को लगातार एक के बाद एक बड़ी सफलता हाथ लग रही है. बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के दरभा डिवीजन में सक्रिय मलांगीर एरिया कमेटी के बुरगुम में एक्टिव 5 महिला मावोवादी सहित कुल 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया.

आत्मसर्पित सभी नक्सली लंबे समय से नक्सलवाद से जुड़कर सड़क खोदना, बैनर पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थीं. जिला पुलिस कार्यालय दंतेवाड़ा में एसपी गौरव रॉय और सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार और अन्य अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है. 

समर्पित नक्सलियों के जानें नाम                      

  • बुरगुम पंचायत मिलि शिया डिप्टी कमांडर हुंगा उर्फ हरेंद्र कुमार  
  • बुरगुम पंचायत मिलिशिया सदस्य आयते मुचाकी
  • बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य शांति उर्फ जिम्मे
  • ग्राम बुरगुम डीएकेएमएस सदस्य हुंगी सोड़ी पिता जोगा 
  • बुरगुम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष हिड़मे मरकाम   
  • बुरगुम पंचायत केएएमएस सदस्य जोगी सोड़ी ने समर्पण कर नक्सलवाद की विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh : नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर सियासी वार, ताकत झोंक रही पार्टियां

अब तक 900 नक्सलियों ने किया सरेंडर

आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे 10,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता, 03 वर्ष तक निःशुल्क आवास और भोजन, स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि  मुहैया कराई जाएगी. इस लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 212 ईनामी सहित कुल 900 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Scooty Gift in MP: CM मोहन ने टॉपर्स को दी स्कूटी की चाबी... अब 7 हजार से ज्यादा छात्र भरेंगे फर्राटा

Advertisement