Anti naxal Operation: गृह मंत्री शाह ने रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों के  DGP व वरिष्ठ अफसरों संग की बैठक, बनाई ये बड़ी रणनीति

Amit Shah Chhattisgarth Visit: केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलियों से अपील है कि वे समर्पण नीति का लाभ उठाएं और हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं. वरना अब वह चैन से नहीं बैठ पाएंगे. शाह ने आगे कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में आराम करने वाले नक्सली इस बरसात में भी चैन की नींद नहीं सो पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Anti-Naxal Operation: केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रविवार को राजधानी रायपुर (Raipur) में नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के DGP/ADGP एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान देश से जल्द से जल्द नक्सलवाद को समाप्त करने रणनीति पर भी चर्चा की गई.

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलियों से अपील है कि वे समर्पण नीति का लाभ उठाएं और हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं. वरना अब वह चैन से नहीं बैठ पाएंगे. शाह ने आगे कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में आराम करने वाले नक्सली इस बरसात में भी चैन की नींद नहीं सो पाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार बारिश के सीजन में भी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी रहेगा. शाह ने कहा कि मैं विश्वास के साथ फिर से दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा.

Advertisement

युवाओं से की हिंसा छोड़ने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलवाद के रास्ते पर भटक कर गए सभी युवाओं से हथियार डालकर राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें विकास यात्रा में जुड़ने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. शाह ने कहा कि हिंसा के रास्ते पर चल रहे युवा सरकार पर भरोसा करें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. इस तरह वे अपने आप देश की विकास यात्रा के साथ जुड़ जाएंगे. शाह ने कहा कि सरकार ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों से जो वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा और उससे अधिक सहायता करने का प्रयास भी किया जाएगा.

Advertisement

राज्य सरकार के काम को जमकर सराहा

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में विष्णु देव की सरकार और उपमुख्यमंत्री व राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि उन्होंने एक रुके हुए नक्सल विरोधी अभियान को तेज गति से चलाया और राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि विष्णु देव और विजय शर्मा ने नक्सल विरोधी अभियानों को न सिर्फ धार दी, बल्कि समय-समय पर इस अभियान का मार्गदर्शन भी किया. शाह ने इस दौरान सुरक्षाबलों का हौसला भी बढ़ाया और संपूर्णता के साथ इस लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया है.

Advertisement


यह भी पढ़ें-Chhattisgarh Farmers: 200 से अधिक किसानों के लिए मुनाफे का मुख्य सोर्स बना सेव और नाशपाती की खेती, सैकड़ों एकड़ में फैला है बगीचा

सुरक्षाबलों ने पराक्रम से मिल रही सफलता

शाह ने विश्वास के साथ दोहराया कि 31 मार्च, 2026 तक देश नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे सुरक्षाबलों ने पराक्रम दिखाया है और सूचना एजेंसियों ने सटीक रणनीति बनाई है, उसके आधार पर हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में आराम करने वाले नक्सली इस बरसात में चैन की नींद नहीं सो पाएंगे, क्योंकि हमारे सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- Amit Shah in Raipur: 'हथियार डाल दो, नहीं तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे', गृह मंत्री शाह की नक्सलियों को चेतावनी