Naxal Encounter: मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी माओवादी ढ़ेर, नक्सलियों ने बना डाली है देशी बुलेट प्रूफ जैकेट !

Chhattisgarh Naxal Attack: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सली के शव के अलावा एक स्टेनगन, बीजीएल (देशी रॉकेट लॉन्चर) 9 नग, 12 बोर राउंड 11 नग, 303 राउंड एक नग, वॉकीटॉकी एक नग, पिट्ठू बैग, दवाइयां, पुस्तकें, नक्सल साहित्य सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxal Attack Chhattisgarh: काकनार के जंगल में कोयलीबेड़ा इलाके के हुई मुठभेड़ के बाद जवानों की टीम मारे गए नक्सली का शव लेकर मुख्यालय पहुंची. मारे गए नक्सली की शिनाख्त कम्पनी कमांडर मनकेर के रूप में की गई है. इस नक्सली पर कुल 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है. बरामद सामग्रियों में 3 गोली की निशान के साथ एक प्लेट भी मिली है. नक्सलियों की ओर से इसे देशी बुलेटप्रूफ जैकेट के रूप में इस्तेमाल करने की बात सामने आई है. पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ नक्सलियों (Naxal Encounter) की मिलिट्री नंबर 5 के साथ हुई थी.

दरअसल, शनिवार को नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम काकनार जंगल पहुंची. इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जवानों को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन जवानों की टीम ने एक वर्दीधारी माओवादी को मार गिराने में अहम सफलता हासिल की. बताया जा रहा है कि मारा गया नक्सली कंपनी नंबर 5 का कम्पनी कमांडर है, जिसका नाम मनकेर बताया जा रहा है, जोकि ताड़ोकी थाना क्षेत्र के ग्राम मलमेटा का रहने वाला था. मारे गए नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

ये सामान हुए बरामद

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सली के शव के अलावा एक स्टेनगन, बीजीएल (देशी रॉकेट लॉन्चर) 9 नग, 12 बोर राउंड 11 नग, 303 राउंड एक नग, वॉकीटॉकी एक नग, पिट्ठू बैग, दवाइयां, पुस्तकें, नक्सल साहित्य सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है.

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के इन दिग्गजों के बीच होगा चुनावी घमासान, समझें यहां का सियासी गणित
 

Advertisement

नक्सलियों का देशी बुलेटप्रूफ जैकेट

मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान बहुत से समान बरामद किए गए. इनमें एक ऐसा समान भी मिला है, जिसे देखकर लोग अचंभित हैं. अमूमन देखा जाता है कि जवान बुलेटप्रूफ़ जैकेट का इसतेमाल करते हैं, लेकिन अब नक्सलियों ने भी जवानों की गोली से बचने के लिए देशी बुलेटप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि एक मोटे से कपड़े को फोल्ड कर सामने से प्लेट लगा दी गई है, जिसमें 3 गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. इसे देखकर लग रहा है कि नक्सली गोली से बचने के लिए इसे देशी बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

Elections 2024: चुनाव के दौरान MP में कौन-से मुद्दे रहेंगे हावी? किस पर छिड़ेगी राजनीतिक जंग? जानें...