CG Election 2025: जीत के लिए मन-मुटाव करें दूर! निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव, PCC चीफ ने दिए 'मंत्र'

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: पीसीसी चीफ ने सभी पर्यवेक्षकों को निकाय क्षेत्रों का दौरा कर जिला, शहर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पास आए आवेदनों पर चर्चा कर योग्य प्रत्याशियों का नाम प्राथमिकता के आधार पर आवेदन की मूल प्रति के साथ कांग्रेस कमेटी को सीलबंद लिफाफे में भेजने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की मंत्रणा

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) इन दिनों आगामी नगरीय निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) नगरी निकाय चुनाव को लेकर सक्रियता दिखा रही है. आगामी चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक की गई. इस मीटिंग में यह तय किया गया कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेशभर से पार्षदों के संभावित नाम तय कर लिए जाएंगे. इसके लिए बनाई गई समितियां को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पीसीसी चीफ (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee Chief) दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी को महापौर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अपना आवेदन करेंगे. इसके बाद आवेदन शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे और नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे और वहां से प्रत्याशियों के नाम तय होंगे. 25 जनवरी के पहले कांग्रेस महापौर पद के प्रत्याशियों को फाइनल कर देगी.

Advertisement

मीटिंग में बैज ने दिए कौन से 'मंत्र'?

दीपक बैज इस मीटिंग के दौरान इस बात पर जोर दिया कि टिकट न मिलने पर पार्टी में किसी भी तरह के बवाल या मन मुटाव की स्थिति ना बने. सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ें. पीसीसी चीफ ने कांग्रेस नेताओं से स्पष्ट तौर पर कहा कि टिकट न मिलने पर सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ बातें ना लिखें, संगठन के प्लेटफार्म पर अपनी बात रखें.

Advertisement

बैज ने कहा कि रायपुर में फिर से एक बार कांग्रेस का महापौर बनाना है. कांग्रेस पार्टी शहर के सभी 70 वार्डों में दमदारी चुनाव लड़ेगी. सभी नेता जनता के बीच जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

Advertisement

कांग्रेस कौन सा मुद्दा उठाएगी?

विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जो वादे किए थे, कांग्रेस उन्हीं वादों को नगरीय निकाय में मुद्दा बनाएगी. 500 में घरेलू सिलेंडर को लेकर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस माहौल तैयार करेगी. इसके अलावा कानून व्यवस्था, हत्या, बलात्कार, लूट, चाकूबाजी की घटनाओं पर भी घेरेगी. वहीं बिजली के दाम बढ़ गए हैं, इसको भी कांग्रेस पार्टी मुद्दा बनाएगी.

कैसे होगा उम्मीदवार का चयन?

पीसीसी चीफ ने कहा कि निकाय चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को ही पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी. बड़े नेताओं को भी चुनाव लड़ने के लिए नियमानुसार आवेदन करना होगा. इसके बाद चुनाव समिति प्रत्याशियों के नाम आखिर में तय करेगी.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी निकायों के लिए पर्यवेक्षकों यानी ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी है. 10 नगर निगमों में रायपुर नगर निगम में ही 4 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

रायपुर उत्तर की जिम्मेदारी कन्हैया अग्रवाल, रायपुर दक्षिण दीपक मिश्रा, रायपुर पश्चिम संजय पाठक और रायपुर ग्रामीण के पर्यवेक्षक महेन्द्र छाबड़ा बनाए गए हैं। विकास उपाध्याय को दुर्ग का पर्यवेक्षक बनाया गया है. मोतीलाल देवांगन बिलासपुर, अंबिका सिंहदेव सरगुजा, चंद्रदेव राय को रायगढ़, कोरबा में गुरुमुख सिंह होरा, धमतरी विनोद चंद्राकर, राजनांदगांव शैलेष नितिन त्रिवेदी, कोरिया प्रशांत मिश्रा और जगदलपुर में रेखचंद जैन को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : CG Election 2025: जल्द बजेगा नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल! चुनाव से पहले क्या है BJP-कांग्रेस की तैयारी?

यह भी पढ़ें : CG Election 2025: इन 5 सीटों पर होंगी मेयर मैडम, किसके लिए कौन सी सीट है रिजर्व यहां देखिए पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें : CG Election 2025: कहां किस वर्ग से बनेंगे महापौर व अध्यक्ष? आज फाइनल हो जाएगी आरक्षण प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : Tatapani Mela: आज से 3 दिनों तक तातापानी महोत्सव, CM साय बलरामपुर-रामानुजगंज को देंगे करोड़ों की सौगात