Chhattisgarh Cabinet Expention News: छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है. खबर है मंत्रिमंडल विस्तार 12 या 13 जनवरी को हो सकता है. सूत्रों के अनुसार राजभवन में में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है. साय कैबिनेट में 3 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.जिन नामों की चर्चा है, उनमें बिलासपुर से अमर अग्रवाल, दुर्ग से गजेंद्र यादव, रायपुर से राजेश मूणत के अलावा बस्तर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव को मंत्रिमंडल मंडल में शामिल करने की चर्चा है.
हरियाणा की तर्ज पर होगा साय कैबिनेट का विस्तार
हरियाणा की विधानसभा में भी 90 विधायक हैं. हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं. लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि, छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आए हैं, जबकि नियम के तहत विधयकों की संख्या के 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते है. इस नियम के तहत 90 विधायकों में 13.5 मंत्री बन सकते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री भी हो सकते हैं.
क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण के आधार पर होगा मंत्रिमंडल विस्तार
साय कैबिनेट में अभी मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं. सबसे ज्यादा सरगुजा संभाग से मंत्री हैं. रायपुर दुर्ग और बस्तर संभाग से मात्र एक-एक मंत्री हैं. इसलिए रायपुर से राजेश मूणत और अजय चंद्राकर का नाम चर्चा में है. वहीं, बस्तर से केदार कश्यप अकेले मंत्री हैं, ऐसे में बस्तर से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का नाम भी सामने आ रहा है. बिलासपुर से रमन सरकार में मंत्री रहे अमर अग्रवाल का नाम चर्चा में है. इसके अलावा, यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने दुर्ग से गजेंद्र यादव के नाम की चर्चा भी तेज है. गौरतलब है कि साय कैबिनेट में मुख्यमंत्री सेत 12 मंत्री थे. लेकिन लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से मुख्यमंत्री साय 10 मंत्रियों के साथ काम कर रहे हैं.
साय कैबिनेट के वर्तमान में मंत्री
- 1 विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
- 2 अरुण साव, उप मुख्यमंत्री
- 3 विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री
- 4 ओपी चौधरी, वित्त मंत्री
- 5 मंत्री केदार कश्यप, वन मंत्री
- 6 दयाल दास बघेल, खाद्य मंत्री
- 7 टंकराम वर्मा, खेल मंत्री
- 8 लखन लाल देवांगन, उद्योग मंत्री
- 9 श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री
- 10 रामविचार नेताम, आदिम जाति कल्याण मंत्री
- 11 लक्ष्मी रजवाड़े, महिला बाल विकास मंत्री
ये हैं संभावित नाम
- अमर अग्रवाल, बिलासपुर
- गजेंद्र यादव, दुर्ग
- राजेश मूणत, रायपुर
- किरण सिंह देव, बस्तर
यह भी पढ़ें- अबूझमाड़ में मारे गए 21 लाख के पांच इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में असलहा भी बरामद