Koriya Durga Puja Draw: राजनीति में तो मोदी-योगी की जोड़ी अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक लकी ड्रॉ में इन दोनों दिग्गजों को लॉटरी के अखाड़े में एक साथ उतार दिया गया...मतलब यहां मुकाबाल मोदी और योगी में था. नतीजा? नरेंद्र मोदी,दिल्ली नाम ने ड्रॉ में बुलेट जीत ली और योगी आदित्यनाथ, उत्तरप्रदेश खाली हाथ रह गए. चौंकिए नहीं ये सच में पीएम मोदी और CM योगी के बीच मुकाबला नहीं था. हुआ यूं कि कोरिया जिले की नगर पंचायत पटना में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने लकी ड्रॉ का आयोजन किया. इसमें पहला इनाम बुलेट मोटरसाइकिल को रखा गया. इसी ड्रॉ के लिए स्थानीय पार्षद राजेश सोनी ने 300 रुपये का खर्चा किया और तीन कूपन खरीदे. राजेश सोनी ने एक कूपन देश के प्रधान सेवक (नरेंद्र मोदी दिल्ली) के नाम से, दूसरा 'बुलडोजर बाबा' (योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश) के नाम से, और तीसरा अपने स्वर्गीय पिता के नाम से लिया.
'नरेंद्र मोदी दिल्ली' नाम पर निकली बुलेट
शनिवार देर रात जब बुलेट बाइक का पहला पुरस्कार घोषित हुआ तो ड्रॉ में 'नरेंद्र मोदी दिल्ली' नाम वाला कूपन निकला. यह सुनते ही आयोजन स्थल पर मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.BUEX CQPTO NAI fM लोग इस अनोखे संयोग पर हंसने लगे.इस अनोखे संयोग से पार्षद राजेश सोनी की भी किस्मत चमका दी. लोगों ने राजेश सोनी को तुरंत घेर लिया और मज़ाक में कहने लगे, "वाह भाई वाह! ये तो दिल्ली का कनेक्शन निकल गया!" किसी ने कहा कि अब इस बुलेट को कौन चलाएगा, तो कोई बोला, "बुलेट तो योगी जी को मिलनी चाहिए थी!"
समिति ने साफ किया, ड्रॉ निष्पक्ष था
आयोजन समिति ने तुरंत स्पष्ट किया कि ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न की गई थी. समिति ने किसी भी प्रकार की धांधली की संभावना से इनकार किया. इस अजीब संयोग ने न सिर्फ उपस्थित लोगों को रोमांचित किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह खबर हास्य और रोचकता के साथ वायरल हो गई. समिति का कहना था कि इस बंपर ड्रॉ का उद्देश्य श्रद्धालुओं में उत्साह और सहभागिता बढ़ाना था, जिसने इस बार यह संयोग रचकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है.
ये भी पढ़ें: ज़ीरो क्वालिटी,फुल ज़हर : कंपनी ने पेंट वाला ज़हर बच्चों की दवा में घोला,फैक्ट्री नहीं 'मौत की रसोई' थी !