कोरबा में निर्माणाधीन मिल की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, 6 घायल

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक निर्माणाधीन राइस मिल में दीवार गिरने से एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई और छह घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सांकेतिक तस्वीर

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में निर्माणाधीन राइस मिल में बारिश और आंधी के बीच शुक्रवार को दीवार गिरने से एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई और छह घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

यह घटना दोपहर में कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर-बरभाटा गांव में हुई. 

अधिकारी ने बताया, "मजदूर निर्माणाधीन न्यू वैष्णवी राइस मिल में दीवार बना रहे थे, तभी दीवार गिर गई और वे मलबे में दब गए. एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई. छह लोग घायल हो गए और उन्हें कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच चल रही है." 

ये भी पढ़ें- 17 दिन में EOW ने दूसरी बार भ्रष्टाचारी पर कसा शिकंजा, इस बार नाली निर्माण के नाम पर पैसों की डिमांड

Topics mentioned in this article