CM Vishnudev Sai Gujarat visit: छत्तीसगढ़ में अब युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि राज्य के आईटीआई कॉलेजों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा ताकि हर साल करीब 10,000 युवा रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग जैसी नई तकनीकें सीख सकें. इसके लिए गुजरात के प्रसिद्ध तकनीकी संस्थान NAMTECH के मॉडल को अपनाने की तैयारी की जा रही है.
NAMTECH का दौरा और प्रेरणा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुजरात के गांधीनगर में स्थित NAMTECH (New A Maker's Institute of Technology) का दौरा किया. यह संस्थान मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई को आधुनिक और व्यावहारिक तरीके से सिखाने के लिए जाना जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ने देश को विकास, आत्मनिर्भरता और नवाचार का रास्ता दिखाया है, और वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसे संस्थान बनें, जहां युवाओं को नई तकनीक के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण मिले.
युवाओं को तकनीक से जोड़ने की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार, तकनीकी ज्ञान और उद्योगों से जोड़ने पर तेज़ी से काम कर रही है. उन्होंने कॉलेज में मौजूद आधुनिक प्रयोगशालाओं और शिक्षण प्रणाली का अवलोकन किया और छात्रों से बातचीत कर उनके अनुभवों को जाना. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब छत्तीसगढ़ के आईटीआई कॉलेजों में भी ऐसी ही सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक कार्यकुशलता भी सीख सकें.
ITI कॉलेजों में आधुनिक तकनीक की शुरुआत
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य के आईटीआई कॉलेजों को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों के अनुरूप विकसित करने की योजना है. आने वाले समय में कॉलेजों में डिजिटल ट्रेनिंग और आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी. इससे छात्रों को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा और वे सीधे रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Blast History: 29 साल में 16 बड़े धमाके, पहले कब-कब दहली दिल्ली? जानें टाइमलाइन
गुजरात मॉडल से सीख लेकर तैयार होगी नई शिक्षा प्रणाली
NAMTECH कॉलेज के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में कॉलेजों को आपस में जोड़कर एक नेटवर्क मॉडल तैयार किया गया है, जिससे शिक्षा अधिक प्रभावी बनी है. इस मॉडल में एक कॉलेज नई तकनीक में दक्ष होता है और वही ज्ञान अन्य कॉलेजों तक पहुंचाता है. यही मॉडल अब छत्तीसगढ़ में लागू करने की योजना है, ताकि राज्य के आईटीआई कॉलेजों को आधुनिक बनाया जा सके.
हर साल 10,000 युवा होंगे प्रशिक्षित
नई व्यवस्था लागू होने के बाद हर साल करीब 10,000 युवा नई तकनीक और आधुनिक औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. इससे छात्रों को न केवल किताबों से बल्कि मशीनों और प्रोजेक्ट्स पर काम करके व्यावहारिक अनुभव मिलेगा. इस अनुभव से वे देश के बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए तैयार हो जाएंगे और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करेंगे.
विकसित भारत 2047 में छत्तीसगढ़ की भूमिका
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम होगी.” उन्होंने युवाओं को राज्य की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ अब ऐसे युवाओं को तैयार कर रहा है, जो नई सोच और आधुनिक तकनीक के साथ देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
ये भी पढ़ें- लाल किले के पास जोरदार धमाका, अब तक 10 की मौत, दहशत में दिल्ली, जानें ब्लास्ट से जुड़ी बड़ी बातें
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई अहम चर्चा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव एस. भारतीदासन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सभी ने NAMTECH के मॉडल और उसके लाभों को विस्तार से समझा, ताकि इसे छत्तीसगढ़ में लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें.