CG IPS Cadre Review: छत्तीसगढ़ में IPS अफसर के पद बढ़ें, प्रमोशन कोटा में भी इजाफा; यहां देखिए लिस्ट

CG IPS Cadre: आईपीएस कैडर का मतलब है राज्य में कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों की अधिकृत संख्या. ये अधिकारी राज्य में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और जांच एजेंसियों की जिम्मेदारी संभालते हैं. छत्तीसगढ़ के नए कैडर में साइबर क्राइम और SIA (राज्य जांच एजेंसी) जैसे विभागों के लिए पद शामिल किए गए हैं, ताकि आधुनिक अपराधों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG IPS Cadre: छत्तीसगढ़ में IPS के पद बढ़े

Chhattisgarh IPS Cadre Review: छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी खबर सामने आयी है. IPS कैडर रिव्यू में छत्तीसगढ़ में पद बढ़ने की अधिसूचना जारी हो गई है. करीब 8 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद नए पदों को मंजूरी मिली है. छत्तीसगढ़ कैडर में अब 153 आईपीएस अफसर होंगे. पहले छत्तीसगढ़ आईपीएस कैडर की संख्या 142 थी. वहीं डायरेक्ट आईपीएस और प्रमोशन कोटे में भी इजाफा हुआ है. इसको लेकर भारत के राजपत्र में अधिसूचना भी प्रकाशित गई है. नए कैडर में साइबर अपराध, राज्य एजेंसी एसआईए जैसे विभागों के लिए पद शामिल है. इसके साथ ही जो नए जिले बने हैं, उनके लिए पद बढ़ाये गए हैं. गोरेला पेंड्रा मरवाही, मोहला मानपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर खेरागढ़ छुईखड़ान के लिए एसपी का पद जोड़ा गया है.

ऐसा रहा है पदों का गणित CG IPS Post

  • 2004: 81 पद स्वीकृत
  • 2010: 103 पद
  • 2017: 142 पद
  • 2025: अब 153 पद

ये रही इस बार की लिस्ट पूरी लिस्ट : Chhattisgarh IPS Posting List

Chhattisgarh Cadre Review by Ajay Patel on Scribd

Advertisement

कार्मिक विभाग द्वारा 2025 में यह बढ़ाने के साथ ही अब पदों की संख्या 153 हो गई है.

क्या है IPS कैडर?

आईपीएस कैडर का मतलब है राज्य में कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों की अधिकृत संख्या. ये अधिकारी राज्य में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और जांच एजेंसियों की जिम्मेदारी संभालते हैं. छत्तीसगढ़ के नए कैडर में साइबर क्राइम और SIA (राज्य जांच एजेंसी) जैसे विभागों के लिए पद शामिल किए गए हैं, ताकि आधुनिक अपराधों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके.

Advertisement

डीओपीटी की अधिसूचना के अनुसार डायरेक्ट रिक्रूट आईपीएस अधिकारियों की संख्या 99 से बढ़ाकर 109 कर दी गई है, जबकि राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नत होने वाले आईपीएस अधिकारियों की संख्या 43 से बढ़ाकर 46 की गई है. इसका सीधा लाभ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को मिलेगा, जिन्हें अब पहले की तुलना में अधिक प्रमोशन के अवसर मिलेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG IPS officers transferred List: चार IPS अफसरों के हुए तबादले, जानें कहां किसको मिली कमान

यह भी पढ़ें : PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग, "विष्णु-मोहन" भी होंगे शामिल

यह भी पढ़ें : MP Politics: उमंग सिंघार का सियासी वार! मध्य प्रदेश सरकार निवेश की झूठी ब्रांडिंग में लगी, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Pench Tiger Reserve: पेंच टाइगर रिजर्व में 'बाघदेव' अभियान की शुरुआत, मिट्टी के बाघ से रोजगार के नये अवसर