छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन ने कहा, 'बिहार के बाद इसी तरह की स्थिति अन्य राज्यों में भी हो सकती है'

इससे पहले, दिन में नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि 'महागठबंधन' और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन में उनके लिए ‘चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं', और उन्होंने बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मंत्री बृजमोहन ने कहा बिहार जैसी स्थिति अन्य राज्यों में हो सकती है

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को दावा किया कि भविष्य में अन्य (गैर-भाजपा) राज्यों में भी बिहार जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षामंत्री अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरा देश एक छतरी के नीचे आ जाएगा, क्योंकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों का उद्देश्य आम लोगों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं का विकास करना है। इसलिए हर कोई भाजपा और मोदी जी से जुड़ना चाहता है.''

दिन में नीतीश ने सीएम पद से दे दिया इस्तीफा

इससे पहले, दिन में नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि 'महागठबंधन' और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन में उनके लिए ‘चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं', और भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. कुमार ने 2022 में भाजपा का साथ छोड़ राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें बिछड़ों को अपनों से मिलवा रही विदिशा पुलिस, 10 साल से लापता लोगों को खोजने के लिए चला रही अभियान

Advertisement

नीतीश कुमार ने ली एक बार फिर शपथ

बाद में उन्होंने रिकॉर्ड नौंवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अग्रवाल ने आगे कहा, ‘‘वर्तमान में यह बिहार में हो रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में अन्य राज्यों (जाहिर तौर पर क्षेत्रीय दलों द्वारा शासित राज्यों का जिक्र) में भी ऐसी ही स्थिति (देखी) जाएगी.'' बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही थी, उससे (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की) उम्मीद थी. उन्होंने संभवत: परिवारवाद की राजनीति का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘यह 'लोकतंत्र' है, किसी का 'घर तंत्र' नहीं।''

Advertisement

ये भी पढ़ें रिसेप्शन समारोह में कर रही थीं मेहमानों को अटेंड, चोर ने मौके का फायदा उठाकर किया रुपए से भरे पर्स पर हाथ साफ

Topics mentioned in this article