Chhattisgarh Strike: राज्य में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल आज, बंद रहेंगे विभाग; रखी हैं ये मांगें

Chhattisgarh Government Employees Strike: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों ने 22 अगस्त को हड़ताल करने का फैसला लिया है. इससे पूरे राज्य में सरकारी कामकाज प्रभावित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Strike in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है. 22 अगस्त यानी आज  सामूहिक अवकाश लेकर कर्मचारी हड़ताल करेंगे. पूरे राज्य में एक साथ हड़ताल के ऐलान से सरकारी विभागों में काम प्रभावित होगा. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पैनल तले यह हड़ताल होने जा रही है. कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने की घोषणा की है.

फेडरेशन की प्रमुख मांगें

  • केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता (DA) लागू किया जाए.
  • DA एरियर्स की राशि कर्मचारियों के GPF खाते में समायोजित की जाए.
  • सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए.
  • लिपिकों, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए.
  • प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए. पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाए.
  • सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए.
  • नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति दिया जाए.
  • अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण की जाए.
  • प्रदेश में कैशलेश सुविधा लागू की जाए.
  • अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस की जाए.
  • दैनिक, अनियमित, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग.

ये भी पढ़ें- रायपुर की सेंट्रल जेल से कैदी फरार, पुलिस कर्मियों से लेकर अधिकारी तलाश में जुटे