छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे; कैबिनेट मंत्री बोले- उपलब्धियों से भरा रहा यह कार्यकाल

छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने Chhattisgarh Government 2 Years के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा बताया. उन्होंने कहा कि Vishnu Deo Sai Government ने तेजी से विकास और Good Governance India की दिशा में काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Government 2 Years: छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश ने कम समय में कई अहम बदलाव देखे हैं. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में सरकार ने तेज गति से काम करते हुए जनता के बीच भरोसा और उम्मीद दोनों बढ़ाए हैं.

सरकार के दो साल और उपलब्धियों का दावा

कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने लगातार काम करते हुए अपने दो वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके अनुसार, मोदी गारंटी के वादों को समय से पूरा करने की दिशा में तेजी से काम हुआ है और हर विभाग को आवश्यक बजट उपलब्ध कराया गया है. वर्मा का कहना था कि इन प्रयासों का असर प्रदेश में नजर भी आ रहा है.

शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी

वर्मा ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होगा और सरकार इसके लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने साफ कहा कि विपक्ष चाहे जो भी मुद्दे उठाए, सरकार हर सवाल का जवाब देने को तत्पर है. उनके मुताबिक, सरकार का फोकस विजन 2047 के तहत लंबे समय के विकास पर है. इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि “हमारी सरकार सोने वाली नहीं, काम करने वाली सरकार है. 

ये भी पढ़ें- नक्सल मुक्त हुआ बालाघाट! कमांडर दीपक सहित 6 माअवादियों ने डाले हथियार, पढ़ें पूरी खबर

जमीन गाइडलाइन बढ़ोतरी पर सरकार का रुख

जमीन गाइडलाइन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जनता और प्रदेश हित को हमेशा प्राथमिकता देते हैं. वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इस मामले पर संवेदनशीलता के साथ प्रतिक्रिया दी है, इसलिए सरकार आवश्यक कदम जरूर उठाएगी. उन्होंने भरोसा जताया कि फैसला जनता के हित को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा.

Advertisement

SIR को लेकर कांग्रेस के विरोध पर प्रतिक्रिया

कांग्रेस द्वारा SIR से जुड़े मुद्दे पर किए जा रहे विरोध पर वर्मा ने कहा कि SIR सबके लिए जरूरी है और समाज के हित में है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास न तो कोई ठोस योजना है और न ही कोई दिशा. वर्मा के अनुसार, कांग्रेस इस समय सिर्फ अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता के भतीजे की हत्या कर रातभर बारात में नाचते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

Advertisement