Chhattisgarh: सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, चुनाव आयोग ने DA में बढ़ोतरी को दी मंजूरी

DA: छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है. जबकि, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिलता है. इस फैसले के बाद अब केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार द्वारा मिलने वाला डीए भी 46 प्रतिशत हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

DA increased in Chhattisgarh: चुनाव आयोग (Election Commission) ने छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (dearness allowance increased) को मंजूरी दे दी है. सरकार (Chhattisgarh Government) के आदेश जारी करने के बाद अब राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों (government employees) को 4 प्रतिशत बढ़ोतरी (Four percent DA increase) के साथ डीए मिलने लगेगा. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आयोग का धन्यवाद किया.

बता दें कि अभी छत्तीसगढ़ में 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है. जबकि, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिलता है. इस फैसले के बाद अब केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार द्वारा मिलने वाला डीए भी 46 प्रतिशत हो जाएगा.

Advertisement

रमन सिंह ने चुनाव आयुक्त का जताया आभार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी का आभार जताया. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को टैग करते हुए लिखा, "आपका बहुत आभार और धन्यवाद कि आपने हमारे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, आप सभी को बहुत शुभकामनाएं."

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़ें - CG News: रेलवे के इस ब्रिज को उड़ाने की नक्सलियों थी प्लांनिग, जवानों ने IED बम डिफ्यूज कर फेरा पानी

बता दें कि रमन सिंह इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आभार जताते हुए अपने पुराने पोस्ट को भी कोट किया, जिसमें उन्होंने डीए बढ़ाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें - Gariaband: रिहायशी इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद