छत्तीसगढ़ में सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस... विधानसभा चुनावों से पहले CM बघेल का दावा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं जिसमें प्रथम चरण में 7 नवंबर को राजनांदगांव में चुनाव होगा. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और बड़ी संख्या में आला नेताओं का दौरा राजनांदगांव में हो रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
विधानसभा चुनावों से पहले CM बघेल का दावा

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बिगुल बज चुका है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे. CM बघेल ने यहां पहुंचकर संकल्प जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ED को लेकर भी बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि जब गृहमंत्री आते हैं तब ED आती है. मालूम हो कि राजनांदगांव में लगातार दोनों ही प्रमुख पार्टियों के आला नेताओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बघेल बुधवार को कांग्रेस के आम सभा में शामिल हुए. CM बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में हिस्सा लिया. इस दौरान बघेल के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे. 

'छत्तीसगढ़ में सभी सीट जीतेगी कांग्रेस' - CM बघेल 

गिरीश देवांगन को बाही प्रत्याशी के सवाल पर भी CM ने जवाब दिया. इस पर CM ने कहा, 'पार्टी ने निर्णय लिया है...क्या ठाठापुर राजनांदगांव जिले में है और प्रतापगढ़िया कौन है? एक उंगली अगर किसी के सामने दिखाओगे तो तीन उंगली खुद के तरफ होती है. मैं नहीं कहना चाहता आप वह प्रतापगढ़ियां हैं...मैं नहीं कहना चाहता कि वह ठाठापुर से यहां आए हैं.'  CM ने आगे कहा कि अगर गिरीश देवांगन जी को कांग्रेस पार्टी ने अधिकृत किया है तो रमन सिंह जी खुद कवर्धा से चुनाव क्यों नहीं लड़े? कभी डोंगरगांव जाते हैं कभी राजनांदगांव आते हैं..? वही छत्तीसगढ़ में सभी सीट जीतने की बात मुख्यमंत्री ने कही है. 

Advertisement
"जिस दिन अमित शाह जी आते हैं, उस दिन ED आती है. अभी 19 तारीख को अमित शाह आने वाले हैं. कल-परसों फिर ED के छापे पढ़ने वाले हैं. स्वागत में अमित शाह के आने से पहले ईडी आईटी आता है." 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में हुए शामिल

इस दौरान CM ने कहा कि आज राजनांदगांव जिले के चारों विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल हुआ. इसमें जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे. रमन सिंह की कारगुजारी सब जानते हैं इसलिए उसको तो नाकारा दिया है. अब सिर्फ रमन सिंह की एक सीट बची है...राजनांदगांव की और यह भी भारतीय जनता पार्टी के हाथ से जाने वाली है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस सत्ता में लौटी तो होती रहेगी वोट बैंक की राजनीति... छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह
 

Advertisement

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं जिसमें प्रथम चरण में 7 नवंबर को राजनांदगांव में चुनाव होगा. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और बड़ी संख्या में आला नेताओं का दौरा राजनांदगांव में हो रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव पहुंचे और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन में हिस्सा लेने के साथ ही आमसभा में शामिल हुए और विभिन्न विषयों पर पत्रकारों से चर्चा की. 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पितृपक्ष की वजह से कांग्रेस की लिस्ट नहीं आई या बात कुछ और है?