Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का रिजल्ट लगभग साफ हो गया है. यहां बीजेपी को बहुमत मिलते दिख रही है. जहां साल 2018 में बीजेपी को 15 सीटें मिली थी. वहीं, इस बार बीजेपी को 55 से ज्यादा सीटें मिलते दिख रहा है. हालांकि, छत्तीसगढ़ में लगातार दावा किया जा रहा था कि, भूपेश बघेल एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं. लेकिन नतीजे धीरे-धीरे इसके उलट हो गए. खास बात ये हैं कि, 30 नंबर को जारी किये गए एग्जिट पोल्स में भी पूरी तस्वीर कांग्रेस के पक्ष में दिख रही थी. सभी एजेंसियों ने साफ किया था कि, यहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
कांग्रेस पहले से दावा कर रही थी, जबकि एग्जिट पोल सामने आने के बाद कांग्रेस आस्वस्त थी कि, वह चुनाव जीत जाएंगे. वहीं, बीजेपी जीत का दावा तो जरूर कर रही थी, लेकिन शायद उन्हें भी इसकी उम्मीद नहीं थी. जिस तरह से जनता का फैसला बीजेपी के हक में गया है. शायद छत्तीसगढ़ की राजनीति में ये सबसे बड़ा उलटफेर है.
यह भी पढ़ें ःCG Results 2023: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की विदाई ! जानिए BJP के जीतने की क्या है पांच वजहें ?
कांग्रेस ही नहीं सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए
आपको बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज एजेंसियों ने सर्वे किया था. जिसके बाद एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया जा रहा था. इसमें ABP C Voter, Dainik Bhaskar, India Today- Axis My India, Times Now-ETG, News 24-Today's Chanakya, India TV-CNX, Jan Ki Baat, Republic TV- Matrize और TV 9 Bharatvarsh- Polstrat जैसे एजेंसी शामिल हैं. इन सभी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर अनुमान लगाया था. सभी ने अनुमान लगाया था कि, बीजेपी को महज 30 से 35 सीटें ही मिलेंगी. लेकिन इसके उलट बीजेपी यहां 55 सीटों पर आगे हैं.
कांग्रेस अपनी जीत के सारे दावे किये थे. लेकिन उनके दावे गलत साबित हुए हैं. बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया था. और डबल इंजन की सरकार का वादा कर नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा. वह सभी कांग्रेस के खिलाफ काम कर गए.