Chhattisgarh Election News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आचार संहिता लगने के बाद कुछ अधिकारियों को काम में दिलचस्पी नहीं लेने और लापरवाही के कारण उनको उनके पद से हटा दिया गया था. अब चुनाव आयोग ने इन खाली जगहों पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. इनमें कुछ जिलों के कलेक्टर और एसपी शामिल हैं.
दुर्ग और राजनांदगांव को मिले नए SP
राजनांदगांव (Rajnandgaon) के नए पुलिस अधीक्षक (SP) के तौर पर मोहित गर्ग की नियुक्ति हुई है. ये 2013 बैच के आईपीएस (IPS) ऑफिसर है. वहीं, राम गोपाल गर्ग को दुर्ग जिले (Durg District) का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, अभिषेक झा को एडिशनल एसपी बनाया गया है.
कार्तिकेय गोयल बने कलेक्टर
आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो दिन पहले ही चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के कारण रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा का ट्रांसफर रायपुर मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कर दिया गया था, जिसके बाद उनकी जगह कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :Gwalior News: सरपंच की हत्या के आरोपियों को ग्वालियर पुलिस ने दबोचा, सभी पर था इनाम घोषित
एनडीटीवी ने ब्रेक की थी खबर
हाल ही में एनडीटीवी ने एक खबर ब्रेक की थी कि प्रदेश में दो कलेक्टर तीन एसपी के साथ कई और अधिकारियों को चुनाव आयोग ने उनके पद से हटाया दिया है, अब शुक्रवार को इन खाली पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति हो गई.अब इन जिलों में और भी सख्ती होने संभावना है.