Dhan Kharidi: Chhattisgarh में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, ‘तुहर टोकन मोबाइल ऐप’ लॉन्च, किसानों को घर बैठे मिलेगी टोकन सुविधा 

Chhattisgarh Dhan Kharidi 2025: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए ‘तुहर टोकन मोबाइल ऐप’ शुरू किया गया है. इससे किसानों को घर बैठे टोकन सुविधा मिलेगी. किसान हर दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन टोकन ले सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Dhan Kharidi 2025: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर 2025 से धान खरीदी शुरू होगी. हालांकि इससे पहले धान खरीदी में सुगमता के लिए ‘तुहर टोकन मोबाइल ऐप' (Tuhar Token Mobile App) लॉन्च किया गया है. इससे किसानों को घर बैठे टोकन सुविधा मिलेगी. साथ ही समितियों में लंबी कतारों से भी मुक्ति मिलेगी.

छत्तीसगढ़ किसानों के लिए खुशखबरी

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए ‘तुहर टोकन मोबाइल ऐप' शुरू किया गया है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से किसानों को धान विक्रय के लिए सुगम और बेहतर व्यवस्था प्रदाय करने के लिए इस ऐप को शुरू किया गया है. इस ऐप के माध्यम से किसानों को घर बैठे धान विक्रय के लिए टोकन की व्यवस्था उपलब्ध होगी, जिससे समितियों में लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी.

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ‘तुहर टोकन मोबाइल ऐप'

यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस ऐप में किसानों को सर्वप्रथम आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से पंजीयन करना होगा. किसान हर दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन टोकन ले सकेंगे. 

किसानों को घर बैठे मिलेगी टोकन सुविधा 

खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी दी कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीमांत कृषक (2 एकड़ या 2 एकड़ से कम भूमि) को अधिकतम 1 टोकन, लघु कृषक ( 2 से 10 एकड़ तक) को अधिकतम 2 टोकन और दीर्घ कृषक (10 एकड़ से अधिक) को अधिकतम 3 टोकन प्रदान किए जाएंगे.

Advertisement

जानें कब ले सकते हैं धान विक्रय के लिए टोकन

नया टोकन बनाने के लिए समय-सीमा रविवार से शुक्रवार है. वहीं किसान सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन टोकन ले सकते हैं. 

धान खरीदी केन्द्र की प्रतिदिन की खरीदी सीमा का 70 प्रतिशत हिस्सा मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन के लिए आरक्षित रहेगा. इस 70 प्रतिशत में से लघु और सीमांत कृषक के लिए 80 प्रतिशत और दीर्घ कृषक के लिए 20 प्रतिशत का आरक्षण किया गया है.

Advertisement

शेष 30 प्रतिशत टोकन सोसाइटी स्तर पर भी किसानों को उपलब्ध किया जाएगा, जिससे सभी वर्ग के किसानों को धान विक्रय के लिए सहज और सुगम व्यवस्था प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें: MP Tech Growth Conclave 2.0: मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर में आज, CM मोहन यादव होंगे शामिल

Advertisement

ये भी पढ़ें:Bhamini Rathi: इंदौर से पढ़ाई, छत्तीसगढ़ में नौकरी... कौन हैं सिविल जज जूनियर डिवीजन टॉपर भामिनी राठी?

ये भी पढ़ें: MPCJ Result released: मध्य प्रदेश सिविल जज में महिलाओं का दबदबा, टॉपर लिस्ट में 3 महिला, 47 में 25 से अधिक महिलाओं का चयन

Topics mentioned in this article