Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालौद बाजार जिले में पुलिस (Chhattisgarh Police) को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस (Police) ने एक बड़े मोटर साइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है. बताया जा रहा है इस गिरोह का संचालन एक अपचारी बालक सहित कुल 6 लोग कर रहे थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह से चोरी की 55 मोटर - साइकिल बरामद की गई हैं.
फर्जी आरसी बनाकर करते थे धोखाधड़ी
दरअसल पूरे मामले का सिलसिलेवार खुलासा करते हुए एसएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि गिरोह द्वारा चोरी के साथ मोटर साइकिल के नये फर्जी आरसी कागज बनाए जा रहे थे, जिसके आधार पर मोटर साइकिल ग्राहकों को बेची जा रही थी. इतना ही नहीं गूगल प्ले स्टोर के पिकशॉर्ट (Google Play store के Picsart) मोबाईल ऐप के माध्यम से मोटर साइकिल के नए पेपर, फर्जी RC कार्ड बनाकर मोटर साइकिल ख़रीदार के साथ धोखाधड़ी करते थे. इसके अलावा मोटर साइकिल चोर चॉइस सेंटर संचालक से फर्जी कागजात की प्रिंटिंग कराते थे.
इंजीनियर है चोर गिरोह का सरगना
इस चोर गिरोह का सरगना एक इंजीनियर है, जिसके द्वारा पूरे गिरोह को संचालित किया जा रहा था. जिनके द्वारा मोटर साइकिल चोरी और फर्जी कागजात बनाकर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का पूरा रैकेट चलाया जा रहा था. एसएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि गिरोह ने अधिकांश मोटर साइकिल रायपुर शहर से चोरी कर भाटापारा शहर, ग्रामीण के आम लोगो के पास बेची हैं.
ये भी पढ़ें पीएम आवास में बड़ा घोटाला: रसूखदार ने हड़पी 52 आवास की राशि, लाभार्थी आत्महत्या करने पर मजबूर
जांच के लिए बनाई गई पुलिस टीम
एसएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में एसडीओपी आशीष अरोरा के साथ टीम बनाई गई थी. जिसने मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं से संबंधित सभी तथ्यों को गहनता से समझा. इनसे जुड़ी तकनीकी बिंदुओं पर काम किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर भी गिरोह का पता लगाने की जांच की कोशिश की गई. चोरी की मोटर साइकिल को खपाने के संबंध में निरीक्षक अमित पाटले के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को एक आरोपी के संबंध में पता चला, जो की मोटरसाइकिल बिक्री के ग्राहक ढूंढ़ रहा था. जिसे चोरी की मोटर साइकिल के साथ सीसीटीवी फुटेज में कई मौकों पर संदिग्ध रूप से देखा गया.आरोपी को पकड़कर हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. जिसके बाद इस चोर गिरोह के बारे में पता चला.