IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, एक साथ इतने IAS और IFS अफसरों का हुआ तबादला

Chhattisgarh IAS Transfer News Today: 1994 बैच की आईएएस  ऋचा शर्मा अपर मुख्य सचिव को  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ऋचा शर्मा वर्तमान में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है. दरअसल, विष्णु देव साय (Vishnu dev Sai) सरकार ने 9 आईएएस (IAS) और 2 आईएफ़एस अधिकारी (IFS Officers) के प्रभार दिए हैं. 1994 बैच की आईएएस  ऋचा शर्मा (IAS Richa Sharma) अपर मुख्य सचिव को  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ऋचा शर्मा वर्तमान में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं.

2005 बैच के रजत कुमार के  केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर  उन्हें वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजना) विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इन विभाग का प्रभार 2006 बैच के आईएएस पी. दयानंद के पास था. 2006 के आईएएस अंकित आनंद को सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग पर पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही  बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव के साथ ही आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आफत की बारिश! दो दिन की भारी बारिश से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी, कई गांवों से टूटा कोंडागांव का संपर्क

Advertisement

2005 बैच की आर. संगीता को आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है आर संगीता वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग बने रहेंगे. 2007 बैच के  बसवराजू एस सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को केवल सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'पुलिस ट्रेनिंग नहीं, फिर भी 65 KM का लगा दिया दौड़...' बारिश में हांफते-हांफते SI अभ्यर्थी पीयूष लगा रहे सरकार से ये गुहार

2008 बैच के आईएएस भीम सिंह को सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है साथ ही  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य ग्रामीण विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2008 बैच के आईएएस राजेश सिंह राणा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास अधिकरण का अति. प्रभार दिया गया है. वहीं, 2011 बैच के आईएएस भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र, सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मिशन संचालक, जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हे भगवान ! स्कूल में नाबालिग छात्राएं ले आईं बीयर, बर्थ-डे पार्टी की तस्वीरें वायरल होने पर मचा बवाल

2011 बैच के आईएएस जितेन्द्र कुमार शुक्ला को प्रबंध संचालक, छ.ग. पर्यटन मंडल, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण से हटा कर संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है. 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग, संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, उद्योग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है.