नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए विष्णु कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, NIA की तर्ज पर बनाई जाएगी SIA

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कैबिनेट की बैठक में हमने छत्तीसगढ़ राज्य में आतंकवाद, नक्सलवाद, वामपंथी उग्रवाद जैसे विशेष मामलों में त्वरित और प्रभावी जांच और अभियोजन के लिए राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) के गठन का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

नक्सली हिंसा से ग्रस्त छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सभी तरह की हिंसक घटनाओं जैसे आतंकवाद, नक्सलवाद, वामपंथी उग्रवाद से निपटने के लिए एनआईए की तर्ज पर स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) के गठन का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया.

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कैबिनेट की बैठक में हमने छत्तीसगढ़ राज्य में आतंकवाद, नक्सलवाद, वामपंथी उग्रवाद जैसे विशेष मामलों में त्वरित और प्रभावी जांच और अभियोजन के लिए राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एस.आई.ए.) के गठन का निर्णय लिया है.  उन्होंने आगे लिखा कि यह एजेंसी, राष्ट्रीय इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के साथ समन्वय के लिए राज्य के नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी.

Advertisement

कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए राज्य के किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ फसल 2023-24 के लिए 'कृषक उन्नति योजना' को लागू करने का निर्णय लिया गया.
इसके तहत राज्य के किसानों की आय, फसल उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने तथा फसल की लागत में कमी की जाएगी. विकेन्द्रीकृत चावल उपार्जन के लिए भारत सरकार से हुए एमओयू को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार  कृषक उन्नति योजना शुरू की जा रही है. इसके लिए मंत्रिपरिषद की ओर से यह निर्णय लिया गया कि कृषक उन्नति योजना के क्रियान्वयन संबंधी प्रस्ताव के अनुसार खरीफ वर्ष 2023 में धान की खरीदी के आधार पर किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रुपए के मान से आदान सहायता राशि प्रदाय की जाएगी. फिर इसके मुताबिक अनुषांगिक कार्यवाही करने हेतु विभाग को अधिकृत किया जाएगा.

Advertisement

मीसाबंदियों की सम्मान निधि पर भी लगी मुहर

मंत्रिपरिषद की बैठक में लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) की सम्मान निधि को फिर से प्रारंभ करने और बकाया राशि प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. प्रदेश में 2018 की स्थिति में 430 लोकतंत्र सेनानियों/आश्रितों को प्रतिवर्ष करीब 9 करोड़ रूपए की सम्मान राशि प्रदान की जाती थी.

आपातकाल के दौरान एक माह से कम अवधि तक जेल की सजा काटने वालों को 8 हजार रुपए प्रतिमाह, एक से 5 माह तक जेल काटने वालों को 15 हजार रुपए प्रतिमाह तथा पांच माह और इससे अधिक जेल काटने वालों को 25 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की पिछली रमन सरकार ने भारत में घोषित आपातकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के राजनैतिक या सामाजिक कारणों से मीसा/डीआईआर के अधीन निरूद्ध व्यक्तियों को सम्मान राशि प्रदान करने के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि नियम-2008 बनाया गया था. जिसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 जनवरी 2020 और 29 जुलाई 2020 को अधिसूचना जारी कर कांग्रेस सरकार ने निरस्त कर दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में Bharat Jodo Nyay Yatra का आखिरी दिन, आदिवासियों के हितों के लिए गरजे राहुल गांधी
 

मंत्रिपरिषद की बैठक में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 26 मई 2020 को पारित आदेश के परिपालन में उपरोक्त दोनों अधिसूचनाओं को निरस्त करते हुए लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) की सम्मान निधि को फिर से प्रारंभ करने और बकाया राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. यानी अब पहले की तरह ही मीसा बंदियों को प्रतिमाह सम्मान राशि पुनः प्रारंभ की जाएगी. इसके साथ ही सम्मान राशि बंद होने से लेकर पुनः प्रारंभ होने तक की अवधि की एरियर्स राशि एक नवम्बर 2024 को प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- MP News : खरगे ने शिवराज से पूछा-पीएम मोदी ने आपको करीब क्यों नहीं आने दिया ? तो पूर्व CM ने दिया ये जवाब