BJP MP Weird Remark: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद भोजराज नाग का एक बयान अब चर्चा का विषय बन गया है. सांसद ने मजाकिया लहजे में कहा कि जो अधिकारी फोन नहीं उठाते, उनके नाम से नींबू काटेंगे. हालांकि बात हंसी-मजाक में कही गई थी, लेकिन इस पर अब सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भाजपा कार्यालय में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.
अधिकारियों पर दिया मजाकिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि जिले के कई अधिकारी आम लोगों के फोन तक नहीं उठाते. इस पर सांसद भोजराज नाग ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि कौन-कौन अधिकारी फोन नहीं उठाता, नाम बताना... उनके नाम से नींबू काटेंगे. उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता हंस पड़े. हालांकि यह बयान मजाक में कहा गया था, लेकिन अब इस पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.
बयान पर शुरू हुई चर्चाएं
सांसद के इस बयान को लेकर अब लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोग इसे अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे केवल प्रतीकात्मक व्यंग्य या आस्था का हिस्सा बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मगरमच्छों का खतरा! जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे स्कूली बच्चे, खंभों से बनाया जुगाड़ का पुल
जनजातीय समाज के सम्मान की बात की
कार्यक्रम में भोजराज नाग ने कहा कि भाजपा सरकार जनजातीय समुदायों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने जनजाति गौरव दिवस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया. साथ ही कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराएं भारतीय अस्मिता की आत्मा हैं, और भाजपा सरकार उन सभी जननायकों को याद कर रही है जिन्होंने जंगल और धरती की रक्षा के लिए संघर्ष किया.
सांसद का धार्मिक और आस्थावान पक्ष
भोजराज नाग न केवल राजनीति में बल्कि अपने धार्मिक स्वभाव के कारण भी जाने जाते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक़, वे देवी-देवताओं से जुड़े आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. खासकर नवरात्र पर्व के दौरान उनके शरीर में देव प्रवेश होने की मान्यता भी है. कई बार वे पूजा-पाठ या झाड़फूंक जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में भी भाग लेते देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: शादी से पहले दूल्हे की हत्या, इकलौता बेटा था जयसिंह तोमर, फूट पड़ा पूरे गांव का गुस्सा