CG Election 2023: कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज विधायक ने थामा जोगी का दामन, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस ने सरायपाली से चतुरी नंद नाम की महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य में टिकट वितरण के बाद कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर क्षेत्र से पार्टी के एक अन्य विधायक अनूप नाग अंतागढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में टिकट कटने से नाराज सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक किस्मत लाल नंद (Kismat Lal Nand) ने गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का दामन थाम लिया. जेसीसी (जे) में शामिल होने के तत्काल बाद पार्टी ने नंद को सरायपाली सीट (Saraipali Seat) से टिकट दे दिया, जहां से वह विधायक है.

जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर नंद के शामिल होने की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, ''सरायपाली से वर्तमान कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में शामिल हुए. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी की उपस्थिति में नंद ने जेसीसीजे की सदस्यता ग्रहण की. जोगी ने लिखा है कि डॉक्टर रेणु जोगी ने किस्मत लाल नंद को जोगी कांग्रेस का सरायपाली विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है और उन्हें चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

Advertisement

इन नेताओं ने बढ़ा दी है कांग्रेस की परेशानी

कांग्रेस ने सरायपाली से चतुरी नंद नाम की महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य में टिकट वितरण के बाद कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर क्षेत्र से पार्टी के एक अन्य विधायक अनूप नाग अंतागढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी के दो और नेता कांग्रेस की मुंगेली जिला इकाई के अध्यक्ष सागर सिंह बैस और महासमुंद नगर पालिका की अध्यक्ष राशि महिलांग ने अपनी पार्टी छोड़ दी है और वे भी जेसीसी (जे) में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

प्रत्याशियों के लिए मांगी सुरक्षा

जेसीसी (जे) ने गुरुवार को महासमुंद विधानसभा सीट से महिलांग और लोरमी सीट से बैस को मैदान में उतारा. नंद और महिलांग को टिकट देने की घोषणा के बाद जोगी ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि उन्होंने नंद और महिलांग के लिए सुरक्षा की मांग की है.

जोगी ने लिखा है कि आज भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय को पार्टी ने पत्र लिखकर हमारे दो प्रत्याशी - सरायपाली विधानसभा से किस्मत लाल नंद और महासमुंद विधानसभा से राशि महिलांग को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का निवेदन किया है.

Advertisement

धमकी देने का लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के इन दोनों ही प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री महोदय के गैंग की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही है और चुनाव से नाम वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह बौखलाहट लाजमी है, क्योंकि अब उन्हें 'जोगी लहर' में डूबने का डर सता रहा है. इसलिए ये हथकंडे अपना रहे हैं. जिनके संरक्षण से कुछ तत्व धमकी-चमकी का ओवरटाइम कर रहे हैं. मैं उन लोगों को यह बताना चाहता हूं कि  हम न रुकेंगे, न झुकेंगे...आप अपना समय बर्बाद मत करो.

33 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जेसीसी (जे)

जेसीसी (जे) ने गुरुवार को तीन और उम्मीदवारों प्रभा बेला मरकाम (सामरी), डॉक्टर सरिता भारद्वाज (मुंगेली) और रवींद्र द्विवेदी (जांजगीर-चांपा) की भी घोषणा की. इन घोषणाओं के साथ ही जेसीसी (जे) ने राज्य की कुल 90 सीटों में से 33 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जेसीसी (जे) ने पिछला चुनाव बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के साथ गठबंधन में लड़ा था. इस गठबंधन ने सात सीटें जीती थी.

ये भी पढ़ेंः  MP Election : ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिए ₹10, 20, 50, CM ने कहा- आप ही परिवार, आप ही शिवराज

जोगी 2018 में जीत चुके हैं 5 सीट

2000 से 2003 तक राज्य में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व करने वाले अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होने के बाद 2016 में जेसीसी (जे) का गठन किया और 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा के साथ गठबंधन में लड़ा. 2018 के चुनाव में कांग्रेस लंबे अंतराल के बाद सत्ता में लौटी. पार्टी ने कुल 90 में से 68 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 15 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही. जेसीसी (जे) को पांच और उसकी सहयोगी बसपा को दो सीटें मिलीं थी.

पिछले चुनाव में जेसीसी (जे) को कुल 7.6 प्रतिशत मत मिले थे और पांच सीट पर जीत दर्ज की थी. यह छत्तीसगढ़ में किसी क्षेत्रीय पार्टी का पहला बेहतर प्रदर्शन था. विधायक रहे अजीत जोगी और देवव्रत सिंह की मृत्यु के बाद हुए उपचुनावों में जेसीसी (जे) दो विधानसभा क्षेत्रों मरवाही और खैरागढ़ हार गई थी. वहीं पार्टी ने दो अन्य विधायकों धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा को निष्कासित कर दिया है. अब कोटा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी पार्टी की एकमात्र विधायक हैं.

ये भी पढ़ेंः CG Election: जमकर बरसे हेमंत सरमा, राजीव गांधी न्याय योजना का नाम ये रखने की मांग की