CG Election 2023: प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, चुनाव से पहले एक करोड़ रुपए का सोना-चांदी बरामद

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आचार संहिता लागू है. लिहाजा, प्रदेश में साफ-सुथरा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से सतर्क है. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Advertisement
Read Time3 min
CG Election 2023: प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, चुनाव से पहले एक करोड़ रुपए का सोना-चांदी बरामद

Chhattisgarh assembly election 2023: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला मुख्यालय के मर्दापाल में वाहनों की चेकिंग के दौरान बुधवार को चार वाहनों से एक किलो 400 ग्राम सोना और 60 किलो 500 ग्राम चांदी के साथ ही लगभग पौने दो लाख 69 हजार रुपए कैश बरामद हुए. इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुयए आंकी गई है. 

दरअसल, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश में आचार संहिता लागू है. लिहाजा, प्रदेश में साफ-सुथरा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से सतर्क है. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी बीच पुलिस को ये सफलता हाथ लगी.

विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वाली वस्तुओं के परिवहन पर रोकथाम के लिए कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कोंडागांव विधानसभा के अनुविभागीय दंडाधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  निमित्तेश सिंह ने जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान दौरान पांच वाहनों से ये सामग्री बरामद की गई.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh का 24वां स्थापना दिवस आज, जानें कैसे पड़ा राज्य का 'छत्तीसगढ़' नाम

इनमें कार संख्या सीजी 27 एन 5787 से लगभग 300 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी के साथ ही 25 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं, कार संख्या सीजी 04 एन डब्ल्यू 0308 से 150 ग्राम सोना और 400 ग्राम चांदी के साथ 29 हजार 600 रुपए कैश मिले. इसके अलावा कार संख्या सीजी 27 के 2831 से 800 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी की बरामदगी हुई. इससे अलग एक और कार क्रमांक सीजी 27 एल से 150 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी बरामद किया गया. इसके साथ ही सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सीजी एमयू 0566 से दो लाख 15 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए. जांच के दौरान पाई गई सामग्री के संबंध में वाहन मालिकों से पुछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिलने पर इसे उड़नदस्ता दल के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-  CG Election: टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के एक और विधायक ने दिखाए बागी तेवर, चिंतामणि महाराज हुए BJP में शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: