Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं. इनमें एक की पहचान नक्सलियों की सेन्ट्रल रीजनल कमेटी (Central Regional Committee) के सदस्य सागर के रूप में हुई है. इस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित है. दो नक्सलियों की शिनाख्त अभी बाकी है.
लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. शनिवार को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 25 लाख रूपये के इनमें नक्सली सागर को मार गिराया है. ये नक्सलियों की सेन्ट्रल रीजनल कमेटी (Central Regional Committee) का सदस्य है. टॉप नक्सलियों में से एक है. इसकी तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी. कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपने लड़ाकों को तैयार करता था. लेकिन इस बार वह ग्रेहाउंड और बीजापुर पुलिस के एंटी नक्सल ऑपरेशन में फंस गया. मुठभेड़ में जवानों ने उसे ढेर कर दिया. अभी मारे गए दो अन्य नक्सलियों की पहचान बाकी है. लेकिन बताया जा रहा है कि ये भी बड़े नक्सली हो सकते हैं.
ऐसे ऑपरेशन हुआ लांच
शनिवार को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नक्सलियों की खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. बीजापुर जिले के पुजारी लंका इलाके में जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया. इनके शव बरामद हो गए हैं. घटनास्थल से बरामद LMG,AK-47और भरमार बंदूक भी जवानों ने बरामद किया है. बस्तर के सुकमा और बीजापुर में हफ्तेभर के अंदर 23 नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ इतने कम समय का यह सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें Anti Naxal Operation: क्यों 'ग्रेहाउंड' नाम से ही कांप उठते हैं नक्सली? जानें इसकी खासियत