छत्तीसगढ़ के एग्रोक्लाइमेट के अनुरूप बनेगी विशेष कृषि नीति, किसानों की आय बढ़ेगी- केंद्रीय मंत्री शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के एग्रोक्लाइमेट को ध्यान में रखकर विशेष कृषि नीति बनाई जाएगी. इसका उद्देश्य फसल विविधिकरण को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Shivraj Singh Chouhan Agriculture Policy: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एक विशेष नीति तैयार करेंगी. यह नीति राज्य के एग्रोक्लाइमेट यानी कृषि‑जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों और राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम अगले एक सप्ताह के भीतर काम शुरू करेगी.

महानदी भवन में हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मंत्रालय महानदी भवन में कृषि विभाग के कामकाज की गहन समीक्षा की गई. बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, मुख्य सचिव विकासशील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव शहला निगार सहित केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

फसल विविधिकरण से बढ़ेगी किसानों की आमदनी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ एक फसल पर निर्भर रहने के बजाय फसल विविधिकरण को बढ़ावा देना जरूरी है. इससे किसानों की आय बढ़ेगी और जोखिम भी कम होगा. उन्होंने कहा कि धान के साथ‑साथ फल, सब्जी, दलहन और तिलहन जैसी फसलों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

छोटी जोत के किसानों के लिए सहायक गतिविधियों पर जोर

बैठक में यह भी कहा गया कि छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि के साथ‑साथ पशुपालन, मत्स्यपालन और वानिकी जैसी सहायक गतिविधियों को बढ़ावा देना जरूरी है. इससे किसानों को अतिरिक्त आय के स्रोत मिलेंगे और उनकी आजीविका मजबूत होगी.

Advertisement

रिसर्च और नई किस्मों की कमी होगी दूर

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषि अनुसंधान और फसल किस्मों से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा. फसलों के वैविध्य पर विशेष काम किया जाएगा और अनुसंधान ऐसा होगा, जिससे उसका सीधा लाभ किसानों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय के साथ काम किया जा रहा है और आगे और भी बेहतर करने की संभावनाएं हैं.

एफपीओ, कृषि यंत्र और योजनाओं की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री ने फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) को मजबूत करने की योजनाओं, कृषि यंत्रों के वितरण की भौतिक जांच और प्रधानमंत्री धन‑धान्य जिला योजना की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को टीम वर्क के साथ नवाचार पर काम करने को कहा और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने की बात भी कही.

Advertisement

छत्तीसगढ़ की जलवायु, विविध फसलों के लिए अनुकूल

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जलवायु विविध फसलों के लिए उपयुक्त है. उन्होंने सुझाव दिया कि अलग‑अलग जिलों और क्षेत्रों की जलवायु के अनुसार अलग‑अलग फसलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि उत्पादन भी बढ़े और किसानों को बेहतर दाम मिल सकें.

केंद्र की योजनाओं से किसानों को लाभ

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि सिंचाई योजना, आत्मनिर्भर दलहन मिशन, कृषि उन्नति अभियान, जनधन योजना और बागवानी मिशन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को शत‑प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए. साथ ही पाम ऑयल और मखाना की खेती को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया.

Advertisement

केंद्र सरकार के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को उम्मीद से ज्यादा सहायता मिल रही है और बैठक में मिले दिशा‑निर्देशों से राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी.