जिस बेटे को मां ने बड़ी लाड से पाला, उसी ने कुल्हाड़ी से उतार दिया मौत के घाट

Son Killed Mother: आरोपी विष्णु केवट के बच्चे लंबे समय से बीमार थे. इलाज से सुधार न मिलने पर वह एक तांत्रिक (बैगा) के पास गया. वहां तांत्रिक ने उसकी मां पर ही जादू-टोना करने का आरोप लगा दिया. इस बात से गुस्साए विष्णु ने घर लौटकर अपनी मां से इस बारे में चर्चा की. मां ने साफ इनकार किया, लेकिन गुस्से में आकर विष्णु ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Superstition News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, बिलासपुर जिले के चकरभाठा में अंधविश्वास (Superstition) की वजह से एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गांव के रहने वाले एक युवक को अपनी मां पर जादू-टोना का शक था. इसके बाद उसने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.

बैगा के कहने पर की मां की हत्या

जानकारी के मुताबिक, आरोपी विष्णु केवट के बच्चे लंबे समय से बीमार थे. इलाज से सुधार न मिलने पर वह एक तांत्रिक (बैगा) के पास गया. वहां तांत्रिक ने उसकी मां पर ही जादू-टोना करने का आरोप लगा दिया. इस बात से गुस्साए विष्णु ने घर लौटकर अपनी मां से इस बारे में चर्चा की. मां ने साफ इनकार किया, लेकिन गुस्से में आकर विष्णु ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद आरोपी खुद पहुंचा थाने

हत्या के बाद आरोपी भागा नहीं, बल्कि सीधे थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतका अपने दूसरे बेटे महेश केवट के साथ पड़ोस में रहती थी. यह घटना एक बार फिर अंधविश्वास और तांत्रिकों के खतरनाक असर को उजागर करती है, जिसने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को खून से रंग दिया.

यह भी पढ़ें- Constable Result: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी; हर्षित ने लहराया परचम, यहां देखिए अपना रिजल्ट

इस पूरे ममले डीएसपी राश्मित कौर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, महिला का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश पुलिस में फिर बंपर भर्ती: ASI, सूबेदार और स्टेनो की 500 पदों पर वैकेंसी, 3 अक्तूबर से करें आवेदन