Assistant Professor Vacancy: छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग में आई बंपर वैकेंसी, सरकारी कॉलेजों में 700 पदों पर होगी भर्ती

CG Assistant Professor Vacancy: भर्ती के लिए स्वीकृत पदों में सहायक प्राध्यापक के 625 पद शामिल किए गए हैं. इसके अलावा, क्रीड़ा अधिकारी  के 25 पदों पर भी भर्ती की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Assistant Professor Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने उच्च शिक्षा में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने 700 पदों पर भर्ती की अनुमति प्रदान कर दी है. यह आदेश प्रदेश के युवाओं के लिए आशा और अवसर की नई किरण लेकर आया है.

भर्ती के लिए स्वीकृत पदों में सहायक प्राध्यापक के 625 पद शामिल किए गए हैं. इन पदों पर भर्ती होने से प्रदेश को कॉलेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता और शोध कार्यों में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा. इसके अलावा, क्रीड़ा अधिकारी  के 25 पदों पर भी भर्ती की स्वीकृति दी गई है. इन पदों की नियुक्ति से महाविद्यालयों में खेलकूद और शारीरिक शिक्षा की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा.

लाइब्रेरियन के 50 पदों पर भी होगी भर्ती

इसके अतिरिक्त लाइब्रेरियन के 50 पदों पर भी भर्ती की स्वीकृति दी गई है. ग्रंथपालों की नियुक्ति से पुस्तकालयों का बेहतर संचालन होगा और विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री अधिक व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हो सकेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. महाविद्यालयों में रिक्त 700 पदों पर भर्ती होने से न केवल महाविद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुदृढ़ होगा, बल्कि विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और सीखने के अवसर भी प्राप्त होंगे. यह पहल आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सशक्त बनाने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगी.

लगातार विभिन्न विभागों में चल रही भर्ती प्रक्रिया

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा  विगत 21 माह में महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों और चिकित्सा अधिकारियों, आदिम जाति विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक सहित अन्य विभिन्न विभागों के अनेक पदों पर भर्ती की जा चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- साउथ कोरिया को हराकर भारत ने जीता एशिया हॉकी कप, लंबे अंतर से दी करारी मात

इसी प्रकार मुख्यमंत्री साय की घोषणा के अनुरूप शिक्षकों के 5000 पदों सहित अन्य पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.  प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, तकनीक और प्रशासनिक सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को बड़े पैमाने पर अवसर उपलब्ध कराए जाएं. इन सतत प्रयासों से छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति का बेहतर उपयोग होगा और प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें- Indore Holkar Stadium: आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप क्रिकेट के हैं शौकीन, टिकट दर सुनकर भागे-भागे जाएंगे स्टेडियम